रांची: राजधानी रांची में नकली शराब का कारोबार लगातार जारी है और शराब माफिया सक्रिय हैं. ताजा मामला रांची के सुखदेवनगर इलाके का है. यहां एक घर में नकली शराब बनाने का काम चल रहा था. सूचना मिलने पर उत्पाद विभाग की टीम ने छापेमारी की. जिसमें भारी मात्रा में नकली शराब बरामद किया गया है.
नकली शराब बनाने के अड्डे पर उत्पाद विभाग का छापा, भारी मात्रा में शराब के साथ दो गिरफ्तार - रांची उत्पाद विभाग की खबरें
रांची के सुखदेवनगर इलाके में नकली शराब बनाने की सूचना पर उत्पाद विभाग की टीम ने छापेमारी की. इस दौरान मौके से पुलिस ने गिरोह के दो सदस्यों को भी धर दबोचा है.
![नकली शराब बनाने के अड्डे पर उत्पाद विभाग का छापा, भारी मात्रा में शराब के साथ दो गिरफ्तार Excise Department raid on fake liquor manufacturing base in ranchi, news of Ranchi excise department, Liquor mafia in Ranchi, रांची में नकली शराब बनाने के अड्डे पर उत्पाद विभाग का छापा, रांची उत्पाद विभाग की खबरें, रांची में शराब माफिया](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-9046803-thumbnail-3x2-raid.jpg)
ये भी पढ़ें-स्वर्णरेखा नदी से सोना चुनकर जीवन चला रहीं ग्रामीण महिलाएं, मिलते हैं छोटे कण
आर्मी का फर्जी आई कार्ड भी बरामद
उत्पाद विभाग और पुलिस की टीम छापेमारी के दौरान उस समय चौंक गई जब उन्हें मौके से आर्मी के जवान का आई कार्ड मिला. जानकारी के अनुसार, शराब तस्कर फोटोशॉप के जरिए आर्मी जवानों के आई कार्ड में अपनी तस्वीर लगाकर उसे नकली शराब को बाहर ले जाने में इस्तेमाल करते हैं. उत्पाद विभाग के अधिकारियों के अनुसार, मामले की पड़ताल की जा रही है और आई कार्ड से संबंधित जानकारी के लिए सेना को पत्र लिखा गया है.