झारखंड

jharkhand

By

Published : Feb 13, 2020, 3:07 PM IST

ETV Bharat / city

छात्रों की हर समस्या का समाधान करेंगे प्रोफेसर मोनिका त्यागी के EXAM टिप्स

डॉ. भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी आगरा की प्रोफेसर डॉ. मोनिका त्यागी ने ईटीवी भारत से बातचीत में छात्रों को एग्जाम के टिप्स बताए, जिस पर अमल कर छात्र खुद को तनाव से दूर रख सकते हैं, साथ ही परीक्षा में अच्छे अंक हासिल करने में भी ये टिप्स काम आएंगे.

exam tips by professor monica tyagi in etv bharat
डॉ. मोनिका त्यागी, प्रोफेसर

भोपाल। कुछ ही दिनों में बोर्ड एग्जाम शुरु हो जाएंगे. ये समय हर स्टूडेंट्स के लिए चुनौती भरा होता है क्योंकि इस वक्त छात्रों का फोकस केवल पढ़ाई पर रहता है, लेकिन अक्सर पढ़ाई के दौरान स्टूडेंट्स तनाव में आ जाते हैं. स्टूडेंट्स के तनाव को दूर रखने के लिए ईटीवी भारत छात्रों के लिए खास प्रोग्राम 'इम्तिहान का पूरा ज्ञान' चला रहा है. जिसमें आज आगरा के डॉ. भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी की प्रोफेसर डॉक्टर मोनिका त्यागी स्टूडेंट्स को 'इम्तिहान का पूरा ज्ञान' देंगी.

डॉ. मोनिका त्यागी, प्रोफेसर

एग्जाम से न डरें स्टूडेंट्स

प्रोफेसर मोनिका त्यागी कहती हैं कि छात्रों को एग्जाम के दौरान तनाव में नहीं आना चाहिए क्योंकि एग्जाम तो पढ़ाई का एक क्राइटेरिया है, जिसे हर स्टूडेंट्स को फॉलो करना होता है.

स्टूडेंट्स मोबाइल से रहें दूर

प्रोफेसर मोनिका त्यागी ने स्टूडेंट्स को एग्जाम के वक्त मोबाइल से दूर रहने की सलाह दी है. उन्होंने कहा कि स्टूडेंट्स को मोबाइल से दूर रहने के साथ ग्रुप में पढाई न करके अकेले में पढ़ाई करना चाहिए, इससे स्टूडेंट्स का माइंड डाइवर्ट नहीं होता.

एक्सरसाइज करें स्टूडेंट्स

एग्जाम के दौरान स्टूडेंट्स को प्रोफेसर मोनिका त्यागी ने एक्सरसाइज करने की सलाह दी है, उन्होंने कहा कि छात्रों को एग्जाम के समय सुबह-सुबह उठकर एक्सरसाइज जरुर करना चाहिए, इससे शरीर में फूर्ति रहती है.

स्टूडेंट्स को मोटिवेट करें पैरेंट्स

एग्जाम के दौरान स्टूडेंट्स तनाव के दौर से गुजरते हैं. ऐसे में पैरेंट्स की जिम्मेदारियां बढ़ जाती है. प्रोफेसर मोनिका त्यागी कहती हैं कि पैरेंट्स हर वक्त मोटिवेट करते रहें, दोस्तों प्रोफेसर मोनिका त्यागी के ये टिप्स हर स्टूडेंट्स के लिए एग्जाम के दौरान काम आएंगे, जो उन्हें एग्जाम के हर इम्तिहान को पास करने में मददगार साबित होंगे. हम अपने अगले एपिसोड में स्टूडेंट्स को ऐसी ही एक और शख्सियत से रुबरु कराएंगे, जो स्टूडेंट्स को 'इम्तिहान का पूरा ज्ञान' देंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details