झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

पूर्व डीजीपी एमवी राव हुए सेवानिवृत, झारखंड पुलिस ने दी भव्य विदाई - झारखंड पुलिस

झारखंड के पूर्व डीजीपी एमवी राव रिटायर हो गए. उन्हें भव्य विदाई दी गई. उनके रिटायरमेंट के साथ ही राज्य में डीजी रैंक के दो पद खाली हो गए हैं.

ex-dgp-of-jharkhand-mv-rao-retired-today
ex-dgp-of-jharkhand-mv-rao-retired-today

By

Published : Sep 30, 2021, 9:26 AM IST

Updated : Sep 30, 2021, 12:00 PM IST

रांचीः झारखंड पुलिस के पूर्व प्रभारी डीजीपी और वर्तमान में डीजी होमगार्ड एमवी राव बुधवार को सेवानिवृत हो गए. बुधवार को जैप ग्राउंड में उनके सम्मान में विदाई परेड का आयोजन हुआ. पूर्व डीजी एमवी राव के विदाई समारोह में झारखंड के डीजीपी नीरज सिन्हा, एडीजी सीआईडी प्रशांत कुमार, एडीजी स्पेशल ब्रांच एमएल मीणा सहित कई आला पुलिस अधिकारी मौजूद रहे.

ये भी पढ़ेंःDGP का सख्त अल्टीमेटम, कहा- CM के काफिले पर हमला करने वालों को 'आयरन हैंड' से कुचलेंगे

चैलेंज से भरपूर रहा मेरा करियर

अपनी विदाई के मौके पर एमवी राव ने बताया कि पुलिस का काम टीम वर्क का है. वे जहां भी पदस्थापित रहे वहां उनकी टीम ने उनका भरपूर सहयोग किया. राव के अनुसार मेरा 34 साल का पुलिस करियर बहुत चैलेंजिंग रहा. इस दौरान 27 बार मेरी पोस्टिंग भी हुई. बिहार-झारखंड का पुलिस बल एक योग्य फोर्स है, जो बेहतर काम करते हैं. 1990 में जब जब वे भागलपुर में एएसपी थे तब माफिया गैंग के साथ इनकाउंटर हुआ था. उस दौरान एक गोरखा जवान लच्छु छेत्री ने अपने सीने में गोली खाकर उनकी जान बचाई थी. वे आज भी लच्छु छेत्री के आभारी हैं. राव के अनुसार मैंने अपने करियर में सिर्फ कानून का पालन किया, कभी भी किसी दबाव में मैं नहीं आया.

देखें पूरी खबर

डीजीपी ने की राव की तारीफ

झारखंड के डीजीपी नीरज सिन्हा ने एमवी राव के विदाई को लेकर कहा कि हम दोनों ने एक साथ करियर की शुरुआत की. हमेशा राव का साथ उन्हें मिला है. पुलिस संगठन के लिए राव ने बेहतर काम किया है. एमवी राव के बेटे- बेटी और दामाद सभी आईपीएस हैं और ये साबित करता है कि राव ने पुलिस की नौकरी में रहते हुए भी अपनी पारिवारिक जिम्मेवारियों को भी बखूबी निभाया है.

एमवी राव 15 मार्च 2020 से 11 फरवरी 2021 तक राज्य पुलिस के प्रभारी डीजीपी रहे थे. 1987 बैच के आईपीएस अधिकारी एमवी राव रांची के पूर्व एसएसपी भी रह चुके हैं. संयुक्त बिहार में भी वह कई जिलों के पुलिस कप्तान रह चुके हैं. अपने कार्यकाल के दौरान एमवी राव अपने बेबाक बोल के लिए काफी चर्चित रहे. एमवी राव की सेवानिवृति के बाद राज्य पुलिस में डीजी रैंक के दो पद खाली हो जाएंगे. इससे पूर्व अगस्त माह में कमलनयन चौबे की सेवानिवृति के बाद भी डीजी रैंक का एक पद खाली हुआ था. दो डीजी रैंक के पदों पर एडीजी अनिल पाल्टा और ए नटराजन को प्रोन्नति दी जा सकती है.

Last Updated : Sep 30, 2021, 12:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details