झारखंड में चल रही है फ्रॉड सरकारः रघुवर दास - झारखंड बीजेपी
बीजेपी का झारखंड सरकार पर हमला जारी है. हेमंत सोरेन की कार्यशैली पर लगातार बीजेपी सवाल उठा रही है. बीजेपी प्रदेश कार्यालय में पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि मौजूदा सरकार हर मोर्चे पर विफल है.
raghubar das
रांचीः झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने मौजूदा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि यह सरकार गरीबों के लिए काम नहीं कर रही है. मौजूदा सरकार में सारी व्यवस्था चौपट होती जा रही है. कानून व्यवस्था का बुरा हाल है. जनता परेशान है और सत्ता में बैठे लोगों को इसकी परवाह नहीं है. रांची स्थित झारखंड बीजेपी पार्टी के प्रदेश कार्यालय में पत्रकारों से बात करते हुए पूपूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने प्रदेश की हेमंत सरकार को निकम्मी सरकार बताया है.
- हेमंत सरकार के 2 वर्ष पूरे होने पर कटाक्ष करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा है ना तो भूतो ना भविष्यति. कमजोर सरकार है हेमंत सरकार. 2 वर्ष में एक भी नई योजना यह सरकार नहीं बना पाई है. यह देश का सबसे कमजोर सरकार है. कमजोर सरकार होने के कारण जनता में आक्रोश है. हाई कोर्ट की लगातार आ रही टिप्पणी यह बता रही है कि राज्य में कमजोर सरकार है.
- हाईकोर्ट की टिप्पणी के बाद भी इस सरकार को शर्म नहीं आ रही है. हेमंत सरकार जनता की सरकार नहीं है बल्कि परिवार की सरकार है. सरकार में बिचौलिया हावी है और सिंडिकेट का राज है. अबुआ राज में बबुआ मुख्यमंत्री के कारण भू-माफिया सक्रिय हैं. झारखंड सरकार में मुख्यमंत्री से लेकर सभी मंत्री अपरिपक्व हैं. हमारी सरकार ने स्थानीय लोगों के लिए कई भाषा को मान्यता दी थी. एक लाख से अधिक नियुक्ति हुई थी.
- हेमंत सरकार ने वादा किया था कि 5 लाख लोगों को नौकरी देंगे, यदि ऐसा नहीं होगा तो हम राजनीति से संन्यास ले लेंगे. इस सरकार ने नियुक्ति तो दी नहीं बल्कि नौकरी छिनने का काम किया है. यह सरकार पूरी तरह कन्फ्यूज सरकार है और यहां के छात्र छात्राओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है. सिंडिकेट और माफियाओं को ध्यान में रखकर शराब नीति बनाई गई है. इस सरकार को हेमंत सोरेन नहीं बल्कि सिंडिकेट, माफिया चला रही है.
- इस सरकार में 2 वर्ष बड़े पैमाने पर धर्मांतरण हुआ है. झारखंड बीजेपी इसका डटकर विरोध करेगी. जनजातीय लोगों को लोभ देकर धर्मांतरण किया जा रहा है. आदिवासी भाई बहनों से मेरी अपील है कि ऐसा ही होता रहा तो भविष्य में सरना धर्म को मानने वाले लुप्त हो जाएंगे. मुख्यमंत्री को अपने वोट बैंक की चिंता है. झारखंड में जहरीला खेल करने का काम यह सरकार कर रही है. अबुआ राज में सर्वाधिक पीड़ित आदिवासी हुए हैं. शहीदों के वंशज के साथ यह सरकार झूठ बोलने का काम कर रही है. मुख्यमंत्री के विधानसभा क्षेत्र में सिद्धो-कान्हू के वंशज की हत्या हो जाती है और सरकार इसकी जांच सीबीआई से कराने की बात करती है मगर आज तक अनुशंसा तक नहीं की गई है
- कांग्रेस पार्टी चू चू का मुरब्बा है. कांग्रेस ने 2 वर्ष से राज्य में असुरी शक्ति का काम किया है. बड़े पैमाने पर झारखंड की बच्चियों को विदेशों में भेजा जा रहा है, जहां मानसिक और शारीरिक शोषण होता है. उन्होंने कहा कि राज्य में फ्रॉड सरकार चल रही है. इस सरकार में राज्य में एक भी निवेश नहीं हुआ है. हमारी सरकार में शुरू हुए राइजिंग झारखंड की खिल्ली उड़ाने वाले दो दो बार दिल्ली गये.
- बिना सीएमओ का एक सड़क तक नहीं पास हो रहा है. राज्य में भ्रष्टाचार का बोलबाला है. योजना स्वीकृति में कमीशन, टेंडर में कमीशन, आवंटन में कमीशन यह हाल है राज्य का. सरकार में 8 माह से लंबित काम 8 मिनट में काम करने का दावा किया जा रहा है. मुख्यमंत्री को सिर्फ और सिर्फ कमीशन चाहिए. जैक अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का मामला अभी भी लटका हुआ है. रघुवर दास ने कहा कि जो बेटा अपने बाप की बात नहीं मानता है वह क्या राज्य की जनता की बात मानेगा.
Last Updated : Jan 10, 2022, 5:57 PM IST