झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

ईटीवी भारत की पड़तालः लोग मास्क के उपयोग से कर रहे हैं परहेज - कोरोना से बचने के लिए मास्क जरूरी

राजधानी रांची में मास्क को लेकर लोग कितना जागरूक हैं और मास्क कितना जरूरी है इसे लेकर ईटीवी भारत की टीम ने लोगों से उनकी राय ली. इस दौरान लोगों का कहना है कि कोरोना से बचाव के लिए मास्क बेहद जरूरी है, लेकिन शहर में लोग बिना मास्क के घूमते नजर आ रहे जो उनके और परिवार के लिए खतरा साबित हो सकता है.

public opinion regarding mask in ranchi
कोरोना से बचाव के लिए मास्क जरूरी

By

Published : Jul 9, 2020, 4:23 PM IST

रांचीः कोरोना के संक्रमण से बचने के लिए मास्क की उपयोगिता को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने कई महत्वपूर्ण गाइडलाइंस जारी किए हैं, लेकिन उसके बावजूद भी राजधानी के कई स्थानों पर लोग मास्क का उपयोग नहीं कर रहे हैं. ईटीवी ने जब इसको लेकर राजधानी के विभिन्न जगहों पर लोगों से जानने की कोशिश की तो कई लोगों ने मास्क को लेकर अपनी राय देते हुए कहा कि निश्चित रूप से मास्क जरूरी है, लेकिन राजधानी में आज भी कई लोग मास्क का उपयोग नहीं करते नजर आ रहे हैं.

देखें पूरी खब
कोरोना वायरस से होने वाली बीमारी कोविड-19 एक ड्रॉपलेट इंफेक्शन है. कफ या छींक इन ड्रॉपलेट को हवा में 6 फीट दूर तक ले जाते हैं. चिकित्सकों के अनुसार छींक या खांसी से निकलने वाले इस इंफेक्शन की दूरी हवा में 6 फीट तक होती है उसके बाद यह इंफेक्शन हवा में ज्यादा देर तक नहीं जा पाता और जमीन पर गिर जाता है. इसीलिए 6 फीट तक की दूरी से बचने के लिए मास्क का पहनना बेहद ही जरूरी है.

राजधानी के बरियातू निवासी बतातें हैं कि जबसे राजधानी में संक्रमित मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है, तब से मास्क का उपयोग करना बेहद ही जरूरी है, लेकिन आज भी कई लोग मास्क का उपयोग नहीं कर रहे हैं जिस वजह से खतरा दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है. वहीं गाड़ी चालक चंद्रभूषण शाव बताते हैं कि कई बार गाड़ी चलाने के दरमियान कई ऐसे मजदूरों से मुलाकात होती है जो पिछले कुछ दिनों में बाहर से आए हैं और वैसे मजदूर भी मास्क और सेनिटाइजर का उपयोग नहीं कर रहे हैं निश्चित रूप से यह खतरा को बढ़ावा देता है अब ऐसे में जरूरी है कि सरकार मास्क को लेकर कड़े नियम लागू करें अन्यथा आने वाले समय में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती ही जाएगी.

ये भी पढ़ें-रिम्स में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता का हर्निया का ऑपरेशन सफल, कंप्लीट बेड रेस्ट की मिली सलाह


वहीं, लोगों का कहना है कि वर्तमान में ग्रामीण क्षेत्रों में लोग मास्क का उपयोग काफी कम कर रहे हैं जो खतरे को लगातार आमंत्रण दे रहा है. रांची के आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से प्रतिदिन लोग कई महत्वपूर्ण कामों से शहर पहुंचते हैं और शहर से अपना काम पूरा करके देर शाम रांची के कई ग्रामीण क्षेत्रों में वापस जाते हैं. इसीलिए ऐसे में जरूरी है कि राज्य सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में भी जिला प्रशासन एवं ग्राम प्रशासन की मदद से ज्यादा से ज्यादा लोगों को मास्क का उपयोग कराएं, ताकि संक्रमण पर रोक लगाई जा सके. वहीं रिम्स के पूर्व निदेशक और वरिष्ठ चिकित्सक डॉ बीएल शेरवाल ने भी मास्क को संक्रमण पर रोक लगाने के लिए बेहतर विकल्प बताया है और मास्क संक्रमण की रोक में काफी कारगर साबित हो रहा है. इसीलिए मास्क का उपयोग करना प्रत्येक व्यक्ति के लिए बहुत ही जरूरी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details