झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

ओरमांझी मर्डर केसः  स्पॉट पर पहुंची ईटीवी भारत की टीम, देखें पूरी रिपोर्ट - रांची समाचार

रांची के ओरमांझी रोड पर साईं यूनिवर्सिटी के पीछे परासगढ़ा जंगल से रविवार को एक युवती का सिर कटा शव बरामद किया गया था. इस मामले को लेकर ईटीवी भारत की टीम घटनास्थल पर पहुंची और पूरे इलाके का मुआयना किया.

etv bharat team reached murder spot in ranchi
इलाके का मुआयना करती पुलिस

By

Published : Jan 4, 2021, 12:44 PM IST

Updated : Jan 4, 2021, 4:12 PM IST

रांची: राजधानी रांची से करीब 20 किलोमीटर दूर ओरमांझी रोड पर साईं यूनिवर्सिटी के पीछे परासगढ़ा जंगल से 3 जनवरी को युवती की सिर कटी लाश मिली थी. पुलिस तत्परता से इस मामले की जांच कर रही है. अभी तक युवती का सिर नहीं मिला है. 4 जनवरी को सुबह 10:00 बजे ईटीवी भारत की टीम जब घटनास्थल पर पहुंची तो उसके थोड़ी ही देर बाद सिल्ली के डीएसपी चंद्रशेखर आजाद भी दल बल के साथ पहुंचे और पूरे इलाके का मुआयना किया. हालांकि उन्होंने इस मामले पर बातचीत करने से इंकार कर दिया.

देखें पूरी खबर

परासगढ़ा जंगल में छानबीन कर रही पुलिस

घटनास्थल से करीब 200 मीटर की दूरी पर एक चेक डैम है जो सांई सिटी के ठीक पीछे है. वहां ओरमांझी पुलिस की टीम झक्कड़ डालकर युवती का सिर तलाश करती नजर आई. इस काम में गोताखोर का भी सहारा लिया गया. जिस जगह पर युवती का शव मिला था, उस इलाके को यहां के लोग परासगढ़ा जंगल कहते हैं. यह ऊंचाई वाला इलाका है और करीब आधा किलो मीटर के रेडियस में है. यहां ज्यादातर पलाश का पेड़ है. यह इलाका जीराबेइर गांव क्षेत्र में आता है. रविवार को डेड बॉडी रिकवर होने के बाद साक्ष्य जुटाने के लिए डॉग स्क्वायड का भी इस्तेमाल किया गया था. दूसरी तरफ टावर लोकेशन के आधार पर मोबाइल की गतिविधि भी खंगाली जा रही है. घटनास्थल के आसपास के क्षेत्र में कई जगह पिकनिक स्पॉट भी देखा गया है.

ये भी पढ़े-दुष्कर्म के बाद युवती का गला काट शव जंगल में फेंका, हत्यारे सिर ले गए अपने साथ

हालांकि स्थानीय लोगों ने ईटीवी भारत को बताया कि यहां बाहर से कोई नहीं आता है. इस जगह पर आसपास के गांव के लोग या तो लकड़ी चुने आते हैं या चेक डैम के आसपास मछली पकड़ने आते हैं. फिलहाल इस वीभत्स हत्याकांड की जांच चल रही है.

Last Updated : Jan 4, 2021, 4:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details