रांची: कहते हैं धरती पर अगर कोई भगवान होता है, तो वह मात्र चिकित्सक ही होते हैं. इसी उदाहरण को सत्य प्रमाण करते हुए रांची के एक ऐसे चिकित्सक हैं जो आज भी मात्र 5 रुपए में मरीजों को चिकित्सा परामर्श देते हैं.
डॉ एसपी मुखर्जी से संवाददाता हितेश कुमार चौधरी की खास बातचीत डॉक्टर्स डे पर खास बातचीत
डॉक्टर एसपी मुखर्जी जो पिछले वर्ष पद्मश्री सम्मान से भी नवाजा जा चुके हैं. पद्मश्री सम्मानित डॉ एसपी मुखर्जी से डॉक्टर्स डे पर बात की हमारे संवाददाता हितेश कुमार चौधरी ने. पद्मश्री डॉक्टर एसपी मुखर्जी बताते हैं कि डॉक्टरों को सहानुभूति और अच्छे विचार के साथ मरीजों का इलाज करना चाहिए.
ये भी पढ़ें-चाईबासा में सोशल डिस्टेंसिंग का सख्ती से होगा पालन, प्रशासन ने दिए सख्त कार्रवाई के निर्देश
रिम्स में भी दे चुके हैं सेवा
राज्य के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स में भी पद्मश्री डॉ मुखर्जी कार्य कर चुके हैं. उन्होंने रिम्स को बेहतर भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि रिम्स में अब मरीजों की भीड़ बढ़ रही है और अनुशासन कि कहीं न कहीं कमी भी है. इसलिए रिम्स आए दिन चर्चाओं का विषय बना रहता है. उन्होंने कहा कि जरूरत है अच्छे विचार और सहानुभूति के साथ मरीजों का इलाज हो, ताकि समाज में डॉक्टरों का सम्मान बना रहे.
ये भी पढ़ें-1 जुलाई से DVC झारखंड के 7 जिलों में करेगी बिजली कटौती, आजसू करेगा विरोध प्रदर्शन
'मरीजों के ठीक होने के बाद उनकी संतुष्टि ही किसी भी डॉक्टर की असली फीस'
आज भी 5 रुपए में डॉक्टर एसपी मुखर्जी मरीजों को चिकित्सा परामर्श देने का काम करते हैं. पद्मश्री से सम्मानित डॉ एसपी मुखर्जी ने ईटीवी की कैमरे पर राज्य के सभी डॉक्टरों को डॉक्टर्स डे पर शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मरीजों के ठीक होने के बाद उनकी संतुष्टि ही किसी भी डॉक्टर की असली फीस है.