रांचीः कोरोना वायरस से बचाव के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 25 मार्च से 14 अप्रैल तक देश में लॉकडाउन घोषित किया है. इसी के तहत झारखंड में भी 21 दिन तक लॉकडाउन किया गया है. लॉकडाउन से कई लोगों को काफी परेशानी भी हो रही है. ऐसे लोगों की मदद के लिए ईटीवी भारत ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. संबंधित जिले के लोग इन नंबर पर कॉल या वॉट्सएप कर अपनी परेशानी बता सकते हैं. ईटीवी भारत आपकी आवाज बनेगा और इसे सरकार के साथ ही जिम्मेदार अफसरों तक पहुंचाएगा ताकि आपकी परेशानी का समाधान हो सके.
झारखंड में लॉकडाउन के दौरान हैं परेशान तो ईटीवी भारत बनेगा आपकी आवाज - झारखंड में लॉकडाउन
झारखंड में लॉकडाउन से परेशान लोगों के लिए टीवी भारत ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. यदि किसी को मदद की जरूरत है तो वे कॉल या वॉट्सएप कर अपनी परेशानी बता सकते हैं.
corona helpline in jharkhand
झारखंड सरकार ने भी शासन से लेकर प्रशासन तक के जिम्मेदार अधिकारियों के नंबर जारी किए हैं ताकि जरूरतमंदों तक मदद पहुंचाई जा सके. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन स्वयं भी सोशल मीडिया के जरिए पहुंच रही सूचनाओं के आधार पर मदद मुहैया करवा रहे हैं. झारखंड के लिए कोरोना वायरस हेल्पलाइन नंबर 104 है. आप नेशनल हेल्पलाइन नंबर 91-11-23978046 पर भी कॉल कर सकते हैं.