झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

चुनाव से पहले ही नक्सलियों ने बड़े हमले को दिया अंजाम, ईटीवी भारत ने किया था आगाह - चुनाव

लातेहार जिले के चंदवा थाना क्षेत्र के लुकोरिया मोड़ के पास विधानसभा चुनाव के ठीक पहले नक्सलियों ने जवानों पर हमला बोल दिया. इस हमले में चार जवान शहीद हो गए. शहीद जवानों में दिनेश राम, एसआई सुकरा उरांव, सिकंदर सिंह, चालक जमुना प्रसाद, जवान शम्भू प्रसाद शामिल हैं.

डिजाइन इमेज

By

Published : Nov 22, 2019, 11:40 PM IST

Updated : Nov 23, 2019, 7:28 AM IST

लातेहार: जिले के चंदवा थाना क्षेत्र के लुकोरिया मोड़ के पास विधानसभा चुनाव के ठीक पहले नक्सलियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करा दी है. चंदवा थाना क्षेत्र के लुकोरिया मोड़ के पास पुलिस की टीम पर नक्सलियों ने हमला बोल दिया. इस हमले में चार जवान शहीद हो गए.

घात लगाकर हमलानक्सलियों के अचानक हुए हमले में एक एसआई सुकरा उरांव समेत चार जवान शहीद हो गए. दरअसल, पुलिस के जवान एलआरपी पर निकले थे. इसी दौरान वे लोग जैसे लुकुईया मोड़ के पास पहुंचे वैसे ही पहले से घात लगाए नक्सलियों ने उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. हमले के बाद जवान दिनेश राम गायब थे, उन्हें बरामद कर लिया गया है. वह घटना के दौरान शौच के लिए गए थे. इन्हें गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में इनकी मौत हो गई. अन्य शहीद जवानों में SI सुकरा उरांव, सिकंदर सिंह, चालक जमुना प्रसाद, जवान शम्भू प्रसाद शामिल हैं. बता दें कि शम्भू प्रसाद को आठ गोलियां लगी.

ये भी पढ़ें-विधानसभा चुनाव को लेकर अलर्ट पर प्रशासन, शीर्ष नक्सली नेताओं को टारगेट करेगी पुलिस

पुलिस ने भी की जवाबी फायरिंग
बाद में पुलिस भी जवाबी फायरिंग की. हालांकि घटना की सूचना मिलते ही चंदवा थाना क्षेत्र से अतिरिक्त पुलिस बल घटनास्थल की ओर रवाना हो चुकी है. वहीं लोहरदगा से भी पुलिस बल घटनास्थल की ओर चल चुके हैं.

ईटीवी भारत ने पहले ही आगाह किया था
बता दें कि ईटीवी भारत ने पहले ही आगाह करते हुए नक्सली हमले की आशंका जताई थी. ईटीवी भारत ने बताया था कि विधानसभा चुनाव के दौरान बड़े हमले की तैयारी की प्लानिंग में बिहार, छत्तीसगढ़ और बंगाल के नक्सल नेताओं के झारखंड में डेरा डालने की सूचना है.

ये भी पढ़ें-कोयलांचल की काली मिट्टी इंसानी लहू से होती रही है लाल, यहां दबंग अपने मुंह से भी दागते हैं गोलियां!

2019 में आक्रामक हुए हैं नक्सली
लोकसभा चुनाव के दौरान सुरक्षाबलों की सतर्कता की वजह से नक्सली अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो पाए थे, लेकिन अगर नक्सलियों के वारदातों पर नजर डालें तो यह स्पष्ट नजर आता है कि वह विधानसभा चुनाव में हिंसा के लिए अपनी तैयारियां कर रहे हैं. नीचे लिखी घटनाएं यह दर्शाती हैं कि इस साल झारखंड में नक्सल वारदातें बढ़ी हैं.

कब-कब दी चुनौती

  • 4 अक्टूबर 2019 को रांची के नामकुम-दशम फॉल के सीमावर्ती इलाके में मुठभेड़ में जगुआर के दो जवान शहीद.
  • 14 जून 2019 को सरायकेला के कुकड़हाट में पुलिसबलों पर हमला कर पांच जवानों की हत्या कर हथियार लूटी गई.
  • 26 मई 2019 को सरायकेला के कुचाई में एंटी लैंड माइंस विस्फोट में 26 जवान जख्मी, एक जवान इलाज के क्रम में शहीद.
  • 20 मई 2019 को खरसांवा थाना से आठ किलोमीटर दूर हुडुंगदा में लगातार 21 सीरीज ब्लास्ट में तीन जवान जख्मी.
  • 3 मई 2019 को खरसांवा में भी अर्जुन मुंडा के चुनाव कार्यालय को भी नक्सली महाराज प्रमाणिक के दस्ते को उग्रवादियों ने उड़ाया.
Last Updated : Nov 23, 2019, 7:28 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details