झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

EXCLUSIVE: राजधानी रांची में लॉकडाउन का किस तरह हो रहा पालन, ईटीवी भारत की टीम ने की पड़ताल - रांची में लॉकडाउन का पालन

कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का राजधानी रांची में किस तरह पालन हो रहा है. ईटीवी भारत की टीम ने इसकी पड़ताल की.

ETV Bharat Ground Report on Lockdown in Ranchi
डिजाइन इमेज

By

Published : Mar 31, 2020, 7:26 PM IST

रांची: कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने का एकमात्र हथियार है सोशल डिस्टेंसिंग. इसी मकसद से 14 अप्रैल तक पूरे देश में लॉकडाउन है. लोगों की आवाजाही पर रोक है. हालांकि, आवश्यक वस्तुओं की खरीद बिक्री सुचारु रुप से चल रही है, लेकिन कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का राजधानी रांची में किस तरह पालन हो रहा है इसकी पड़ताल की ईटीवी भारत की टीम ने की.

अल्बर्ट एक्का चौक का हाल

रांची के अल्बर्ट एक्का चौक, सुजाता चौक, पुराना बस स्टैंड, कडरु चौक, अरगोड़ा चौक और रातू रोड चौक की पड़ताल के दौरान यह बात सामने आई कि रांची के लोग अभी भी इस बीमारी की गंभीरता को नहीं समझ रहे हैं. पुलिस वालों के लाख समझाने के बाद भी लोग इधर उधर आ जा रहे हैं. जब पुलिस वाले रोकते हैं तो सबके पास एक ही जवाब होता है कि जरूरी काम से जा रहे हैं, कोई कहता है दवा लेने जा रहे हैं तो कोई कहता है बैंक जा रहे हैं. इसकी वजह से पुलिस भी परेशान है.

सुजाता चौक का हाल
ओवर ब्रिज के पास पुराना बस स्टैंड का हाल
कडरु चौक का हाल
अरगोड़ा चौक का हाल
अनाज की सप्लाई
रातू रोड चौक का हाल

ABOUT THE AUTHOR

...view details