झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

लचर सफाई व्यवस्था को लेकर निगम की कार्रवाई, एस्सेल इंफ्रा कंपनी टर्मिनेट - jharkhand news

राजधानी रांची में सफाई के काम में एस्सेल इंफ्रा कंपनी द्वारा कोताही बरतने पर कंपनी को टर्मिनेट कर दिया गया है. वहीं, 53 वार्ड में सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए निगम पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंप दी गई है. ऐसे में अब निगम के अंडर में सभी सफाई कर्मी काम करेंगे.

नगर निगम

By

Published : Jun 12, 2019, 8:07 AM IST

रांची: राजधानी में लगातार सफाई के काम में एस्सेल इंफ्रा कंपनी द्वारा कोताही बरतने का मामला सुर्खियों में रहा है. कंपनी की एजेंसी आरएमएसडब्लू की कार्यशैली पर हमेशा सवाल उठते रहे है. ऐसे में नगर आयुक्त मनोज कुमार ने कंपनी को टर्मिनेट कर दिया है.

देखें पूरी खबर

दरअसल, लचर सफाई व्यवस्था को लेकर कंपनी को निगम द्वारा शो कॉज नोटिस भी जारी किया गया था. जिसका कंपनी की तरफ से सही जवाब नहीं मिलने के बाद कंपनी को टर्मिनेट किया गया है. ऐसे में अब राजधानी रांची के तहत आने वाले सभी मिनी ट्रांसफर स्टेशन का कार्यभार नगर निगम ने अपने हाथों में ले लिया है. अब निगम के अंडर में सभी सफाई कर्मी काम करेंगे.

ये भी पढ़ें-जमीन के 180 फीट अंदर हड़ताल पर बैठे 53 मजदूर, 3 की बिगड़ी हालत

सफाई कार्य में लगे इस कंपनी के खिलाफ लगातार वार्ड पार्षद भी कंपनी को टर्मिनेट करने की मांग करते आए थे. ऐसे में पिछले दिनों नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने भी निगम में समीक्षा बैठक की थी. जिसमें उन्होंने कंपनी के टर्मिनेशन के सवाल पर जानकारी नहीं होने का हवाला देते हुए विभागीय सचिव से बात करने की बात कही थी.

वहीं, कंपनी के टर्मिनेशन के साथ ही राजधानी रांची के 53 वार्ड में सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए निगम पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंप दी गई है. जिसमें उपनगर आयुक्त, सहायक नगर आयुक्त स्तर के अधिकारी शामिल हैं. अब निगम के पदाधिकारी लगातार वार्डों का निरीक्षण करेंगे और खामी पाए जाने पर उसके सुधार का काम करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details