रांची: झारखंड के 41 पॉलिटेक्निक कॉलेजों में एडमिशन के लिए एंट्रेंस टेस्ट लिया जाएगा. यह एंट्रेंस टेस्ट झारखंड कंबाइंड एंट्रेंस कंपीटेटिव एग्जामिनेशन बोर्ड की ओर से लिया जाएगा. इसके लिए एकेडमिक इयर 2020-21 के लिए एप्लीकेशन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है.
सात अक्टूबर तक आवेदन
आवेदन कर चुके उम्मीदवार अपने आवेदन में हुई गलतियों में सुधार कर सकते हैं. उन्हें अपने आवेदन में सुधार करने के लिए आवेदन के दौरान दिए गए आईडी और पासवर्ड से फिर से लॉगइन करना होगा. इसके बाद वे अपने आवेदन में अपना नाम, पिता का नाम, जन्मतिथि जैसे गलतियों में सुधार कर सकते हैं. इतना ही नहीं जिन उम्मीदवारों ने आवेदन के दौरान मैट्रिक के परसेंटेज डालने में गलती की, वे भी सुधार कर सकते हैं. वैसे उम्मीदवार जिनका ऑनलाइन आवेदन के दौरान मैट्रिक का मार्क्सशीट, परसेंटेज उपलब्ध नहीं था, वे अब अपडेट कर सकते हैं. आवेदन में सुधार और जानकारी अपडेशन का काम सोमवार 28 सितंबर से 7 अक्टूबर तक तारीख निर्धारित की गई है.
राज्य के 41 पॉलिटेक्निक कॉलेज में एडमिशन के लिए होगा एंट्रेंस टेस्ट, हो रही है तैयारी - झारखंड प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय
झारखंड के 41 पॉलिटेक्निक कॉलेजों में एडमिशन के लिए एंट्रेंस टेस्ट लिया जाएगा. इसके लिए एकेडमिक इयर 2020-21 के लिए एप्लीकेशन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है.
![राज्य के 41 पॉलिटेक्निक कॉलेज में एडमिशन के लिए होगा एंट्रेंस टेस्ट, हो रही है तैयारी Entrance test will be taken for admission in polytechnic colleges of Jharkhand](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-06:39:22:1601125762-jh-ran-05-poletecnik-img-jh10014-26092020183746-2609f-1601125666-27.jpg)
झारखंड प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय
ये भी पढ़ें-लोहरदगा: कृषि विधेयक का कांग्रेस करेगी विरोध, 28 सितंबर को निकालेगी मार्च
11,000 से अधिक सीटों पर होगी नामांकन
राज्य में संचालित हो रहे पॉलिटेक्निक कॉलेज झारखंड टेक्निकल यूनिवर्सिटी के तहत आते हैं. राज्य में 41 पॉलिटेक्निक कॉलेज हैं, जहां 11,484 सीट है. वहीं सरकारी पॉलिटेक्निक कॉलेज 17, पीपीपी मोड में संचालित कॉलेज 07 और प्राइवेट पॉलिटेक्निक कॉलेज 17 हैं. इसमें सभी सरकारी पॉलिटेक्निक में सीटों की संख्या 4,267 है.