झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

जीत के बाद JMM और कांग्रेस उत्साहित, मंत्रिमंडल गठन की चर्चा तेज - कांग्रेस कार्यकर्ताओं में उत्साह

महागठबंधन की जीत के बाद से कांग्रेस और जेएमएम के कार्यकर्ता उत्साहित हैं. नेताओं और कार्यकर्ताओं का दिल्ली आने-जाने का सिलसिला तेज हो गया है. इसी कड़ी में बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर गहमागहमी बढ़ गई है.

congress workers,कांग्रेस कार्यकर्ता
एक-दूसरे से मिलते कांग्रेस नेता

By

Published : Dec 26, 2019, 9:00 AM IST

रांची:झारखंड मुक्ति मोर्चा और कांग्रेस की भारी जीत और पूर्ण बहुमत के बाद एयरपोर्ट पर कांग्रेस नेता और कार्यकर्ताओं का दिल्ली आने-जाने का सिलसिला तेज हो गया है. एयरपोर्ट पर कांग्रेस के सह प्रभारी और छत्तीसगढ़ से मंत्री उमंग सिंघार कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम और कांग्रेस के चुनाव प्रभारी आरपीएन सिंह का कार्यकर्ताओं ने भरपूर स्वागत किया, साथ ही उन्हें जीत की बधाई भी दी.

देखें पूरी खबर

सोनिया-राहुल को आमंत्रण
एयरपोर्ट पहुंचने के बाद आरपीएन सिंह ने कहा कि कांग्रेस के आलाकमान सोनिया गांधी और राहुल गांधी को शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने का आमंत्रण दिया गया है. जहां आगामी मंत्रिमंडल को लेकर भी चर्चा होगी, उसके बाद मंत्रिमंडल पर जो भी निर्णय लिया जाएगा मीडिया को समयानुसार बताया जाएगा.

ये भी पढ़ें-चुनावी हार से सबक लेने की जरुरत, बीजेपी सशक्त विपक्ष की निभाएगी भूमिका- अर्जुन मुंडा

जल्द दी जाएगी मंत्रिमंडल गठन की जानकारी
वहीं आरपीएन सिंह ने कांग्रेस के उपमुख्यमंत्री होने को लेकर कहा कि अभी इस पर कोई निर्णय नहीं लिया गया है आने वाले समय में निर्णय लिया जाएगा और मंत्रिमंडल के गठन को लेकर भी जानकारी दी जाएगी. बता दें कि मंत्रिमंडल के गठन को लेकर महागठबंधन के सभी नेता दिल्ली के लिए रवाना हुए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details