रांची: अब तक बीएड कॉलेजों में पूरी तरह नामांकन नहीं हो सकी है. इसे लेकर लगातार कभी विधि विभाग का निर्देश आ रहा है तो कभी रांची विश्वविद्यालय के कमेटी द्वारा बैठक की जा रही है. लेकिन अब राज्य के विद्यार्थी सत्र 2019-21 में बीएड कॉलेजों में नामांकन करा सकते हैं. हालांकि इसके लिए कुछ पाबंदियां लगाई गई है. लेकिन काउंसलिंग में शामिल नहीं होने वाले वह विद्यार्थी भी नामांकन ले सकेंगे जिनके नाम मेरिट लिस्ट में है.
जानकारी के अनुसार दो माह पहले राज्य के कुल 136 B.Ed कॉलेजों में 13,600 सीटों के लिए रांची विश्वविद्यालय द्वारा काउंसलिंग की गई थी. काउंसलिंग के दौरान आवंटित सीटों पर भी विद्यार्थियों द्वारा नामांकन नहीं लिया गया है. अभी भी हजारों सीटें खाली है. यह मामला विधि विभाग के पास राज्य सरकार द्वारा भेज दिया गया था. विधि विभाग ने विचार-विमर्श करने के बाद सीटों पर नामांकन के लिए कई निर्देश जारी किए हैं.