रांची: जापानी भाषा सीखने के इच्छुक लोगों के लिए रांची विश्वविद्यालय की ओर से 6 महीने के सर्टिफिकेट कोर्स की शुरुआत हुई है. शनिवार से विश्वविद्यालय के मोरहाबादी स्थित इंस्टीट्यूट आफ लीगल स्टडीज सेंटर से नामांकन फॉर्म दिए जा रहे हैं. इस कोर्स के लिए उम्र सीमा तय नहीं की गई है. 12वीं पास विद्यार्थी इस कोर्स के लिए अप्लाई कर सकते है.
आरयू के इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरेन लैंग्वेज स्टडी की ओर से जापानी भाषा के सर्टिफिकेट कोर्स के लिए नामांकन फॉर्म शनिवार से मिलने शुरू हो गए हैं. विश्वविद्यालय के मोरहाबादी स्थित इंस्टीट्यूट ऑफ लीगल स्टडीज सेंटर से नामांकन फॉर्म दिए जा रहे हैं. 6 माह के इस इस कोर्स में कुल 80 कक्षाएं हैं. प्रत्येक सप्ताह दो 2 घंटे की 4 कक्षाएं संचालित होगी.
कोविड-19 महामारी को देखते हुए फिलहाल ऑनलाइन क्लासेज संचालित की जाएगी. 12वीं पास विद्यार्थी इस कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं. सामान्य और ओबीसी श्रेणी के विद्यार्थियों के लिए 300 रुपये नामांकन फॉर्म की कीमत रखी गई है वहीं, एससी और एसटी विद्यार्थियों के लिए 200 रुपये शुल्क तय है. सबसे अच्छी बात यह है की इस कोर्स के लिए उम्र सीमा तय नहीं की गई है.
रांची विवि में जापानी भाषा कोर्स के लिए नामांकन शुरू, उम्र सीमा नहीं - Enrollment forms started for Japanese language
रांची विश्वविद्यालय की ओर से जापानी भाषा सीखने के इच्छुक लोगों के लिए नामांकन फॉर्म मिलने लगे हैं. 6 महीने का यह कोर्स है. इस कोर्स के लिए उम्र सीमा तय नहीं की गई है.
![रांची विवि में जापानी भाषा कोर्स के लिए नामांकन शुरू, उम्र सीमा नहीं Enrollment forms started for Japanese language certificate course](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-10:38:48:1601744928-jh-ran-07-japani-img-jh10014-03102020213456-0310f-03130-574.jpg)
ये भी पढ़े-PSI बनेंगे अब साइबर एक्सपर्ट, पुलिस लाइन में शुरू हुई ट्रेनिंग
मिड सेमेस्टर की परीक्षाएं भी ऑनलाइन
मारवाड़ी कॉलेज में पीजी सेमेस्टर 2 और यूजी सेमेस्टर 4 के अलावा एमसीए सेमेस्टर की परीक्षाएं 5 अक्टूबर से ऑनलाइन होंगी. ये परीक्षाएं कॉलेज की ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से तीन पालियों में ऑनलाइन ली जाएगी. प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 8:00 बजे से शुरू होगी जो 5:15 मिनट तक लगातार तीन पालियों में आयोजित होगी. विद्यार्थी कॉलेज की ऑफिशियल वेबसाइट से परीक्षा प्रोग्राम डाउनलोड कर सकते हैं.
TAGGED:
रांची विश्वविद्यालय न्यूज