झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

बिजली की बकाया राशि वसूलेगा उर्जा विभाग, वसूली अभियान आज से शुरू - रांची में बकाया राशि वसूलेगा ऊर्जा विभाग

रांची में ऊर्जा विभाग ने सभी क्षेत्रों में बिजली बिल की बकाया राशि को वसूलने के लिए अभियान चलाना शुरू कर दिया है. विभाग की ओर से विद्युत अभियंता के नेतृत्व में 105 टीम का गठन किया गया है. यह टीम वसूली का काम करेगी और जो लोग बकाया बिल नहीं देंगे उन बकायेदारों की बिजली काट दी जाएगी.

Energy Department will recover due amount of electricity
बकाया राशि वसूलेगा ऊर्जा विभाग

By

Published : Nov 23, 2020, 12:29 PM IST

रांची:सोमवार से ऊर्जा विभाग ने रांची के सभी क्षेत्रों में बिजली बिल की बकाया राशि को वसूलने के लिए अभियान चलाना शुरू कर दिया है. इसको लेकर विभाग की ओर से विद्युत अभियंता के नेतृत्व में 105 टीम का गठन किया गया है.

यह टीम सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक वसूली का काम करेगी और जो लोग बकाया बिल नहीं देंगे उन बकायेदारों की बिजली काट दी जाएगी. वहीं जो अभियंता बिजली बिल वसूलने में लापरवाही दिखाएंगे वैसे अभियंताओं पर भी विभागीय कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें-कोरोना काल में संशय में झारखंड सरकार, राज्य में कब खुलेंगे स्कूल यहां जानिए

बिजली विभाग के उच्च अधिकारियों ने भी लोगों से अपील किया है कि अगर अभियान के दौरान जो लोग असुविधा से बचना चाहते हैं तो जल्द से जल्द बकाया बिल का भुगतान कर दें ताकि उनके घरों की बिजली ना काटी जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details