झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

ऊर्जा विभाग की HEC को चेतावनी, कहा- बिजली के बकाए का जल्द करें भुगतान वरना काट देंगे कनेक्शन - Energy Department warns HEC

ऊर्जा विभाग की ओर से राजधानी रांची समेत पूरे राज्य में बड़े बकायेदारों से बकाए की राशि वसूलने के लिए नोटिस जारी किया जा रहा है. दरअसल, एचईसी का ऊर्जा विभाग के पास लगभग 107 करोड़ रुपए बकाया है, जिसके लिए ऊर्जा विभाग के अधिकारियों ने एचईसी को नोटिस जारी किया है.

energy-department-warns-hec-about-recovery-of-outstanding-amount-in-ranchi
ऊर्जा विभाग की HEC को चेतावनी

By

Published : Jan 6, 2021, 2:36 AM IST

रांची: राजधानी की आन बान शान कही जाने वाली एचईसी को बिजली का संकट आ सकता है. यह रांची बिजली बोर्ड के पदाधिकारी कह रहे हैं. राजधानी रांची सहित पूरे राज्य में बिजली का संकट ना हो इसको लेकर उर्जा विभाग लगातार ठोस कदम उठा रहा है.

देखें पूरी खबर
इसके मद्देनजर ऊर्जा विभाग की ओर से राजधानी रांची समेत पूरे राज्य में बड़े बकायेदारों से बकाए की राशि वसूलने के लिए नोटिस जारी किया जा रहा है. दरअसल, एचईसी का ऊर्जा विभाग के पास लगभग 107 करोड़ रुपए बकाया है, जिसके लिए ऊर्जा विभाग के अधिकारियों ने एचईसी को नोटिस जारी किया है. यह स्पष्ट किया गया है कि जल्द से जल्द बकाए की राशि को जमा करें, नहीं तो पूरे उद्योग की बिजली काट ली जाएगी.इसे भी पढ़ें-रांची में कोविड-19 टीकाकरण की कवायद, सभी प्रखंडों में बनेंगे 10-10 वैक्सीनेशन सेंटर

इसको लेकर रांची अंचल के विद्युत आपूर्ति पदाधिकारी अभियंता पीके श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि एचईसी के पास बिजली विभाग का 107 करोड़ रुपया बकाया है. इसको जमा करने के लिए एचईसी के अधिकारियों को 2 हफ्ते का टाइम दिया गया है. अगर एचईसी 2 हफ्ते में अपनी बकाया राशि जमा नहीं करती है, तो धीरे-धीरे एचईसी में बिजली आपूर्ति को बंद कर दिया जाएगा.

एचईसी में बिजली काटने के बाद एचईसी का काम सीधे तौर पर प्रभावित होगा, जिससे कई तरह के नुकसान एचईसी प्रबंधन को भरने पड़ सकते हैं. साथ ही साथ एचईसी में काम कर रहे हजारों मजदूरों पर काम का संकट आएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details