झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

ई-लॉटरी के माध्यम से शराब दुकानों की बंदोबस्ती, अब रांची में हो जाएंगी 200 शराब की दुकानें

शराब दुकानों की बंदोबस्ती के लिए आवेदन दिया गया है. बंदोबस्ती का कार्य ई-लॉटरी के माध्यम से की जाएगी. बंदोबस्ती की कार्रवाई जिला के उपायुक्त की उपस्थिति में की जाएगी. इसके लिए आवेदक जिला समाहरणालय के सभागार में उपस्थित रहेंगे. आवेदक वेबसाइट पर भी जाकर इसकी लॉटरी की जानकारी ले सकेंगे.

उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग ने की बैठक

By

Published : Mar 5, 2019, 6:58 AM IST

रांची: उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग झारखंड द्वारा वित्तीय वर्ष 2019- 20 से लेकर वित्तीय वर्ष 2021- 22 तक की तीन वर्षों की ब्लॉक अवधि के लिए खुदरा उत्पाद दुकानों की बंदोबस्ती के लिए आवेदन दिया गया है. सोमवार तक 799 खुदरा उत्पाद के लिए 686 दुकानों के समूह का आवेदन आया है.

उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग ने की बैठक

वेबसाइट पर भी लॉटरी की जानकारी
बंदोबस्ती का कार्य ई-लॉटरी के माध्यम से की जाएगी. बंदोबस्ती की कार्रवाई जिला के उपायुक्त की उपस्थिति में की जाएगी. इसके लिए आवेदक जिला समाहरणालय के सभागार में उपस्थित रहेंगे. आवेदक वेबसाइट पर भी जाकर इसकी लॉटरी की जानकारी ले सकेंगे.

ये भी पढ़ें-महाशिवरात्रि पर निकली भगवान शिव की बारात, देखें VIDEO

रांची में लगभग 200 शराब की दुकानें खुल जाएंगे
बता दें कि राज्यभर से शराब दुकानों की बंदोबस्ती के लिए 23 फरवरी से चार मार्च तक खुले थे. वर्तमान में सरकारी शराब दुकान की संख्या लगभग 700 है. वहीं इस वित्तीय वर्ष एक अप्रैल से यह संख्या बढ़कर 1,664 हो जाएगी. राजधानी रांची में लगभग 200 शराब की दुकानें खुल जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details