रांची: जिला प्रशासन ने अपना टाइम और स्वनीति इनिशिएटिव के साथ मिलकर रोजगार मेला की शुरुआत 27 अक्टूबर से की है. इस रोजगार मेले में रांचीवासियों का उत्साह देखने को मिल रहा है. मंगलवार तक लगभग 40,000 लोगों ने रोजगार के लिए इस ऐप पर अपना रजिस्ट्रेशन कराया है.
रांची: रोजगार मेला में लोगों का उत्साह, 40,000 लोगों ने ऐप के माध्यम से कराया रजिस्ट्रेशन - रांची में रोजगार मेला का आयोजन
रांची में जिला प्रशासन की ओर से रोजगार मेला की शुरुआत की गई है. मंगलवार तक लगभग 40 हजार लोगों ने रोजगार के लिए इस ऐप पर रजिस्ट्रेशन कराया है.
ये भी पढ़ें:रांची रेलवे स्टेशन से चार मानव तस्कर गिरफ्तार, पांच लड़कियों को ले जा रहा था हैदराबाद
कोविड-19 महामारी के प्रतिकूल आर्थिक प्रभावों को कम करने के लिए यह विशेष 20 दिवसीय प्लेसमेंट ड्राइव और नौकरी की तलाश कर रहे लोगों को ऐप के माध्यम से 48 घंटे के अंदर रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए आयोजित किया गया है. रांची जिले में 3000 से भी ज्यादा नौकरियां इस ऐप पर लिस्टेड की गई है. अब तक 35,000 आवेदन ऐप पर आ चुके हैं और करीब 2000 लोगों का इंटरव्यू हुआ है. इसके तहत 66 से अधिक क्षेत्रों में नौकरी पाने के लिए गूगल प्ले स्टोर से ऐप डाउनलोड किया जा सकता है.