झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

नवजात को सांस लेने में हुई तकलीफ, फ्लाइट की कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग - बिरसा मुंडा एयरपोर्ट

बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर गो एयर की फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. दरअसल, फ्लाइट में एक दंपति के साथ एक नवजात बच्चे को सांस लेने में समस्या होने लगी. जिसके बाद गो एयर की फ्लाइट संख्या G8-485 की तुरंत इमरजेंसी लैंडिंग कराते हुए नवजात को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया. वहीं इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया.

गो एयर की फ्लाइट

By

Published : Jun 8, 2019, 4:55 PM IST

Updated : Jun 8, 2019, 9:38 PM IST

रांची: बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर गो एयर की फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. जानकारी के अनुसार, रांची से बेंगलुरु जाने वाली फ्लाइट में एक दंपति के साथ एक नवजात बच्चे को सांस लेने में समस्या होने लगी. जिस कारण फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई.

बिरसा मुंडा एयरपोर्ट

इमरजेंसी लैंडिंग
फ्लाइट के इमरजेंसी लैंडिंग होते ही नवजात बच्चे को तुरंत इलाज के लिए हॉस्पिटल भेजा गया. जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया.

नवजात को होने लगी सांस लेने में तकलीफ
गो एयर की फ्लाइट संख्या G8-485, 3:00 बजे रांची से बेंगलुरु के लिए उड़ान भरना था. लेकिन अचानक बच्चे की तबीयत नाजुक होने के कारण विमान को वापस बिरसा मुंडा एयरपोर्ट लाना पड़ा और बच्चे के साथ उसके अभिभावक को विमान से सीआईएसएफ की मदद से उतारा गया.

ये भी पढ़ें-झारखंड के नए डीजीपी के.एन चौबे का पहला इंटरव्यू, कहा- मैं सपने नहीं बेचता

बेहतर इलाज के लिए हॉस्पिटल भेजा गया
वहीं, तुरंत बेहतर इलाज के लिए हॉस्पिटल भेजा गया, लेकिन खबर मिली कि बच्चे की मौत हो गई है. वहीं विमान दोबारा सभी यात्रियों को लेकर बेंगलुरु के लिए उड़ान भर चुकी है.

Last Updated : Jun 8, 2019, 9:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details