बेड़ो, रांची: राजधानी के ग्रामीण इलाके में जंगली हाथियों का आतंक कम होने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा ममला बेड़ो का है. जहां टेंगरिया गांव के दोरहा पतरा के पास मंगलवार को जंगली हाथियों का उत्पात देखने को मिला. हाथियों ने बिरसा उरांव के अर्धनिर्मित सुअर फार्म को ध्वस्त कर दिया. इधर फार्म ध्वस्त होने के बाद बिरसा ने वन विभाग को आवेदन देकर मुआवजे की मांग की है.
बता दें कि इन हाथियों ने लगभग एक घंटे तक उत्पात मचाया. 24 कमरे वाले फार्म में से 15 कमरों को ध्वस्त कर दिया. वहीं दो सुअर को पैरों से कुचल कर मार डाला. फार्म में लगभग 90 सुअर विदेशी नस्ल के हैं. जिस समय हाथी गांव पहुंचा था, उस वक्त तक फार्म के मालिक फार्म से दूर अपने घर चले गये थे.