झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

रांची के बेड़ो में जंगली हाथियों ने मचाया उत्पात, कई घरों को किया ध्वस्त - attack on bedo villagers

राजधानी के बेड़ो में जंगली हाथियों ने फिर उत्पात मचाया है. सोमवार की देर रात जंगली हाथियों ने लगभग आधा दर्जन घरों को ध्वस्त कर दिया और घरों में रखे अनाज चट कर गए. इस दौरान दीवार के गिरने से एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है.

जंगली हाथी के द्वारा घर ध्वस्त

By

Published : Aug 6, 2019, 2:05 PM IST

रांची: बेड़ो प्रखंड में एक बार फिर हाथियों का आतंक देखने को मिला. जहां सोमवार की देर रात जंगली हाथियों ने कई घरों को तहस-नहस कर दिया और घरों में रखे अनाज को चट कर गया. इसी दौरान घर की दीवार गिरने से एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है जिसकी उपचार के लिये सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया है, साथ ही पास के स्टेशनरी दुकानों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया है.

देखें पूरी खबर

जानकारी के अनुसार, शाम ढलते ही जंगल से हाथी निकल कर कई जगह जैसे नगरीटोंका टोली, पीपर टोली, मुंडा टोली, पुरनापानी गांव और कई अन्य जगहों पर हाथी जा जाकर लोगों के घरों में घुसकर उत्पात मचाया जिससे ग्रामीणों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है.

ये भी देखें- स्कूल वैन के खाई में गिरने से 9 बच्चों की मौत, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

इधर, जंगली हाथी के आ जाने से ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है. ग्रामीणों ने आवास मरम्मती के अलावा वन विभाग से हाथी भगाने की टीम बुला कर झुंड को भगाने की भी मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details