रांची: शनिवार से मंगलवार तक राजधानी के कांके, धुर्वा, हरमू और रातू इलाके में विद्युत आपूर्ति प्रभावित रहेगी. बिजली विभाग ने जानकारी देते हुए बताया कि अपग्रेडेशन के काम को लेकर 11 जुलाई से 14 जुलाई तक राजधानी के कुछ इलाकों में बिजली प्रभावित हो सकती है.
बनी रहेगी लोड शेडिंग की समस्या
बिजली विभाग ने बताया कि ट्रांसफार्मर संख्या-4 के बंद रहने के कारण अगले 3 दिनों तक कांके, धुर्वा, हरमू, अड़गोडा और रातू इलाके में बिजली प्रभावित होगी. जिस वजह से इन क्षेत्रों में लोड शेडिंग की समस्या बनी रहेगी.