रांची: शहर के कई इलाकों में 8 घंटे बिजली गुल रहेगी. 132/33 केवी ग्रिड सबस्टेशन नामकुम में पीएसडीएफ योजना के अंतर्गत अपग्रेडेशन का काम होगा. इसको लेकर सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक शहर के कई इलाकों में बिजली गुल रहेगी.
राजधानी रांची के कई इलाकों में आज 8 घंटे बिजली रहेगी गुल - रांची में बिजली की समस्या
रांची के कई इलाकों में 8 घंटे बिजली गुल रहेगी. 132/33 केवी ग्रिड सबस्टेशन नामकुम में अपग्रेडेशन का काम होगा. इसको लेकर सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक बिजली नहीं रहेगी.
पावर स्टेशन
राजधानी के कोकर, विकास, बूटीमोड़, ओरमांझी, खेलगांव सहित शहर के विभिन्न इलाकों में लगभग 8 घंटे से 10 घंटे तक बिजली गायब रहेगी. जानकारी के अनुसार, तेनुघाट थर्मल पावर के दो यूनिट ठप होने की वजह से बिजली उत्पादन नहीं हो पा रही है, जिस कारण भी राज्य में जरूरत के हिसाब से बिजली लोगों को नहीं मिल पा रही है.