रांची:झारखंड में बिजली व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए ऊर्जा विभाग प्रयासरत है. इसके साथ ही बिजली चोरी करने वाले पर भी नकेल कसने के लिए लगातार कार्रवाई भी की जा रही है. इसी के मद्देनजर बुधवार को झारखंड ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड की ओर से बिजली चोरी की रोकथाम को लेकर राज्यव्यापी छापेमारी की गई जिसमें 1,035 स्थानों पर ऊर्जा चोरी और अनाधिकृत भार के मामले पाए गए. इसको लेकर ऊर्जा विभाग ने चोरी करने वाले व्यक्तियों पर संबंधित थाने में मामला भी दर्ज कराया है.
जानकारी के अनुसार ऊर्जा विभाग की टीम ने राजधानी रांची में 475 जगहों पर छापेमारी की जिसमें 83 जगहों पर एफआईआर दर्ज किया गया है और 14 लाख 17 हजार रुपये का फाइन भी काटा गया. इसके अलावा जमशेदपुर, डाल्टनगंज में सबसे अधिक एफआईआर दर्ज किए गए जिसमें जमशेदपुर में 119 लोगों पर एफआईआर दर्ज किए गए हैं तो वहीं, डाल्टनगंज में 156 लोगों पर बिजली चोरी करने के मामले में एफआईआर दर्ज किए गए हैं.