रांचीःझारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सह वित्त मंत्री डाॅ रामेश्वर उरांव बुधवार को अपने दल-बल के साथ मधुपुर उपचुनाव के दौरे पर गए. रामेश्वर उरांव तीन दिनों तक चुनावी कैंप कर महागठबंधन प्रत्याशी हफिजुल हसन अंसारी की जीत सुनिश्चित करने के लिए पूरे विधानसभा क्षेत्र को चार जोन में बांटकर प्रभावशाली व्यक्तित्व और युवाओं को जिम्मेदारी सौंपेंगे. इस दौरे पर उनके साथ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कई पदाधिकारी शामिल हैं.
ये भी पढ़ें-वैक्सीन का टोटा! किसकी बात पर करें विश्वास, मंत्री और सचिव कह रहें अलग-अलग बात
दोहराएगा परिणाम
रामेश्वर उरांव ने कांग्रेस भवन में कहा कि महागठबंधन के जेएमएम उम्मीदवार हफिजुल अंसारी को चुनाव जीतने में कोई संदेह ही नहीं होना चाहिए. गठबंधन के उम्मीदवार प्रचंड बहुमत से जीत हासिल करेंगे, क्योंकि मधुपुर की जनता ने उनके पिताजी हाजी हुसैन को पांच सालों के लिए सरकार चलाने के लिए विजय बनाया था. बीच में असामयिक निधन हो जाने के कारण वहां की जनता को बेहद दुख पहुंचा है. इसके लिए इस बार की उपचुनाव में भी उनके पुत्र हफिजुल अंसारी को भारी मतों से विजयी बनाएंगे और दुमका, बेरमो उपचुनाव के परिणाम दोहराएगा.