झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

मधुपुर उपचुनावः हफिजुल हसन अंसारी की जीत पक्की करने के लिए मधुपुर के तीन दिवसीय दौरे पर रामेश्वर उरांव - मधुपुर में रामेश्वर उरांव का चुनावी दौरा

वित्त मंत्री डाॅ रामेश्वर उरांव अपने दल-बल के साथ मधुपुर उपचुनाव के दौरे पर गए हैं. रामेश्वर उरांव तीन दिनों तक चुनावी कैंप करेंगे. इस दौरान उपचुनाव को लेकर विधानसभा क्षेत्र को चार जोन में बांटकर प्रभावशाली व्यक्तित्व और युवाओं को जिम्मेदारी सौंपेंगे. इस दौरे पर उनके साथ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कई पदाधिकारी शामिल हैं.

Electoral visit of Rameshwar Oraon in Madhupur
वित्त मंत्री डाॅ रामेश्वर उरांव

By

Published : Apr 7, 2021, 6:24 PM IST

रांचीःझारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सह वित्त मंत्री डाॅ रामेश्वर उरांव बुधवार को अपने दल-बल के साथ मधुपुर उपचुनाव के दौरे पर गए. रामेश्वर उरांव तीन दिनों तक चुनावी कैंप कर महागठबंधन प्रत्याशी हफिजुल हसन अंसारी की जीत सुनिश्चित करने के लिए पूरे विधानसभा क्षेत्र को चार जोन में बांटकर प्रभावशाली व्यक्तित्व और युवाओं को जिम्मेदारी सौंपेंगे. इस दौरे पर उनके साथ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कई पदाधिकारी शामिल हैं.

ये भी पढ़ें-वैक्सीन का टोटा! किसकी बात पर करें विश्वास, मंत्री और सचिव कह रहें अलग-अलग बात

दोहराएगा परिणाम

रामेश्वर उरांव ने कांग्रेस भवन में कहा कि महागठबंधन के जेएमएम उम्मीदवार हफिजुल अंसारी को चुनाव जीतने में कोई संदेह ही नहीं होना चाहिए. गठबंधन के उम्मीदवार प्रचंड बहुमत से जीत हासिल करेंगे, क्योंकि मधुपुर की जनता ने उनके पिताजी हाजी हुसैन को पांच सालों के लिए सरकार चलाने के लिए विजय बनाया था. बीच में असामयिक निधन हो जाने के कारण वहां की जनता को बेहद दुख पहुंचा है. इसके लिए इस बार की उपचुनाव में भी उनके पुत्र हफिजुल अंसारी को भारी मतों से विजयी बनाएंगे और दुमका, बेरमो उपचुनाव के परिणाम दोहराएगा.

महागठबंधन सरकार ने जनहित में कार्य किया

रामेश्वर उरांव ने कहा कि महागठबंधन की सरकार ने कोरोना काल में भी जनहित में कार्य किया है. विधवा, वृद्धा, दिव्यांग, गरीबों को नगद पैसे दिए गए हैं. भोजन की व्यवस्था की, गरीबों के लिए राशन कार्ड बनाया गया, मनरेगा मजदूरों के पॉकेट में पैसे दिए गए. उन्होंने कहा कि सिर्फ बिल्डिंग बनाने से कुछ नहीं होगा. पेट भरने और नगद पैसे देने से ही जीवन सुधरेगा जो भाजपा ने कभी नहीं किया.

ये भी पढ़ें-पूर्व लोकसभा उपाध्यक्ष ने बताया अपनी सेहत का राज, जानें क्या कहा

लाॅकडाउन के दौरान आमजनों को खाद्य सामग्री के साथ-साथ पेंशन भी दी गई ताकि लोगों का जीवन और जीविका दोनों चल सकें. इस बार भी कोरोना के दूसरे चरण में कुछ पाबंदियां लगी हैं. इसे भी सरकार बहुत ही सावधानी से अपना कार्य कर आमजनों के हित में कार्य करेगी. हर मुश्किल को दूर करने का कार्य कर अपने दायित्वों को पूरा करेगी. वहीं, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता आलोक कुमार दूबे ने कहा कि चुनाव प्रचार में कोरोना गाइडलाइन का पूरा ख्याल रखा जाएगा. सामाजिक दूरी का निर्वहन करते हुए छोटी-छोटी बैठकें आहुत की जाएंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details