रांची: झारखंड में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में चार सीट रांची, खूंटी, कोडरमा और हजारीबाग में सोमवार सुबह सात बजे से लेकर शाम के चार बजे तक मतदान होगा. चारों सीटों के कुल 8, 834 बूथों पर मतदान की प्रक्रिया होगी. दूसरे चरण की चार सीटों पर 61 उम्मीदवार चुनावी मैदान में है. कुल 65 लाख 87 हजार 28 मतदाता इनके भाग्य का फैसला करेंगे.
कहां कितने मतदाता
झारखंड के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एल खियांग्ते ने बताया कि कोडरमा, रांची, खूंटी और हजारीबाग लोकसभा सीट के लिए छह मई को मतदान होना है. झारखंड में दूसरे चरण में छह मई के दिन चार सीटों के लिए मतदान होगा.
रांची से सर्वाधिक 20 उम्मीदवार
जिसके लिए कुल 8, 834 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. इन मतदान केंद्रों पर 65 लाख 87 हजार 28 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. झारखंड के दूसरे चरण में रांची से सर्वाधिक 20 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं.
ये भी पढ़ें-RJD नेता सुभाष यादव के बयान से कोडरमा की राजनीति में खलबली, बाबूलाल मरांडी का कर रहे विरोध
खूंटी में सबसे कम उम्मीदवार
वहीं, खूंटी सीट से सबसे कम 11 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. रांची में 19,लाख 10 हजार 955 मतदाता हैं. कोडरमा में 18 लाख 12 हजार 85 तो खूंटी में 11 लाख 99 हजार 512 और हजारीबाग में 16 लाख 64 हजार 476 मतदाता हैं.