रांची: झारखंड में विधानसभा चुनाव के तारीखों की घोषणा के साथ ही हलचल तेज हो गई है. एक तरफ जहां तमाम सियासी दल चुनाव की अंतिम तैयारी में लगे है तो वहीं दूसरी तरफ चुनाव आयोग की टीम का भी राज्य दौरा जारी है. इसी के तहत भारत निर्वाचन आयोग के वरीय उप चुनाव आयुक्त उमेश सिन्हा रांची पहुंचे जहां से वह बोकारो के लिए रवाना हो गए है.
चुनाव आयोग की टीम पहुंची रांची, पहले चरण के चुनाव को लेकर करेगी समीक्षा - झारखंड विधानसभा चुनाव
झारखंड विधानसभा चुनाव के तारीखों के घोषणा के बाद चुनावी सरगर्मी तेज हो गई है. भारत निर्वाचन आयोग के वरीय उप चुनाव आयुक्त उमेश सिन्हा रांची पहुंचे, जहां से वह बोकारो के लिए रवाना हुए हैं.
उमेश सिन्हा पहुंचे रांची
ये भी देखें- विधानसभा चुनाव को लेकर बढ़ी सुरक्षा, एसएसटी कर रही है वाहनों की जांच
जानकारी के अनुसार चुनाव आयोग की टीम पहले दिन बोकारो में उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल की चुनाव से संबंधित समीक्षा करेगी. इसके बाद मंगलवार को यानी कल टीम रांची में दक्षिण छोटानागपुर और पलामू प्रमंडल की समीक्षा बैठक करेगी. पहले चरण के चुनाव को लेकर चुनाव आयोग की टीम समीक्षा कर रही है.