झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

कोरोना पर लोकतंत्र की जीत, दुमका और बेरमो में उम्मीद से ज्यादा हुई वोटिंग - Bermo-Dumka byelection

दुमका और बेरमो उपचुनाव उपचुनाव शांतिपूर्ण संपन्न होने के बाद चुनाव आयोग ने मतदाताओं के प्रति आभार जताया. इसके साथ ही मतदान प्रतिशत की विस्तार से जानकारी दी.

Election Commission
हीरालाल मंडल, निर्वाचन पदाधिकारी

By

Published : Nov 3, 2020, 8:47 PM IST

Updated : Nov 3, 2020, 9:06 PM IST

रांची: कोरोना संक्रमण के खतरे के बावजूद दुमका और बेरमो में लोगों ने बढ़-चढ़कर मतदान में हिस्सा लिया. सभी बूथों पर संक्रमण से बचाव और सुरक्षा की मुकम्मल व्यवस्था की गई थी. उपचुनाव संपन्न होने के बाद संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी हीरालाल मंडल ने बताया कि बेरमो में सुबह 7 बजे से संध्या 4:00 बजे तक और दुमका में सुबह 7 बजे से संध्या 5:00 बजे तक लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. संध्या 4:00 बजे तक बेरमो विधानसभा से 60.20% मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया. दुमका में संध्या 5: 00 बजे तक 65.27% मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.

दिव्यांग और बुजुर्गों के जज्बे की सराहना

दुमका विधानसभा क्षेत्र के 96.81% पीडब्ल्यूडी वोटरों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. जबकि बेरमों के 80.24% पीडब्ल्यूडी वोटरों ने वोट दिया. पीडब्ल्यूडी और 80 से अधिक उम्र के वोटर जिन्होंने पोस्टल वैलेट के द्वारा अपने मताधिकार का प्रयोग किया उनकी संख्या दुमका में 446 और बेरमों में 2322 थी.

ये भी पढ़ें-दुमका और बेरमो में जीत को लेकर आश्वस्त महागठबंधन, मतदाताओं को दिया धन्यवाद

संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि दुमका में कुल 368 एवं बेरमो में 468 पोलिंग स्टेशन पर मतदान किया गया जिसमें दुमका में 76 पोलिंग स्टेशन की वेबकास्टिंग हुई. बेरमो के 87 पोलिंग स्टेशनों की भी वेबकास्टिंग हुई, उन्होंने कहा कि मतदाताओं, जिला प्रशासन और उपचुनाव से जुड़े सभी कर्मियों के सार्थक प्रयास से उपचुनाव शांतिपूर्ण और निष्पक्ष संपन्न हुआ और मतदाता के बीच जागरूकता फैलने से वोटिंग प्रतिशत में वृद्धि हुई है.

Last Updated : Nov 3, 2020, 9:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details