रांची: विधानसभा चुनाव में महिला वोटर की अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित करने पर निर्वाचन आयोग का विशेष जोर है. महिलाओं को जागरुक करने के लिए स्वीप के तहत लगातार कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. वहीं मतदाता जागरुकता अभियानों से महिलाओं को भी जोड़ने की पहल की जा रही है.
इसी कड़ी में मंगलवार को प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के कार्यालय में मंगलवार को जेएसएलपीएस से जुड़ी सखी मंडलों, एनआरएम और एनआरएचएम के कर्मियों के लिए कार्यशाला आयोजित की गई. कार्यशाला में बताया गया कि महिला मतदाताओं को मतदान के महत्व, मतदाताओं के लिए मतदान केंद्रों पर उपलब्ध सुविधाओं समेत स्वतंत्र, निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव संपन्न कराने के लिए निर्वाचन आयोग इस पहल जानकारी देगी.
ये भी पढ़ें-झारखंड विधानसभा चुनाव 2019: CPIML विधायक राजकुमार यादव का रिपोर्ट कार्ड
महिला वोटरों के लिए होगी विशेष व्यवस्था
कार्यशाला में सखी मंडलों को कहा गया कि वे गांव-गांव में स्वीप अभियान चलाकर महिला मतदाताओं को बताएं कि उनकी सहूलियात के लिए निर्वाचन आयोग क्या-क्या सुविधा दे रही है. मतदान केंद्रों पर महिलाओं के लिए अलग कतार, हर दो पुरुष पर एक महिला मतदाता के मतदान कराने और टोकन सिस्टम से मतदान कराने की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है. इसके साथ ही बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं के लिए मतदान केंद्रों पर विशेष सुविधाएं मुहैय्या कराई गई है. उन्हें इन सब की जानकारी दें और मतदान करने के लिए प्रेरित करें.
सुविधाओं के प्रति करें जागरूक
वर्कशॉप में उन्हें इलेक्शन कमीशन की पहल वोटर हेल्पलाइन नंबर-1950, पीडब्ल्यूडी एप्प, एनवीएसपी वेबसाइट पोर्टल, सी-विजिल के बारे में जागरूकता फैलाने पर भी जोर दिया गया. सिविजिल के इस्तेमाल को लेकर उन्हें विशेष रुप से जागरुक करने पर भी जोर दिया गया. इससे महिलाएं चुनाव से जुड़ी गड़बड़ियों की शिकायत इस एप्प के माध्यम से करा पाएंगी.