झारखंड

jharkhand

By

Published : Nov 1, 2019, 8:12 PM IST

ETV Bharat / city

झारखंड विधानसभा चुनाव 2019: जानिए आपके विधानसभा क्षेत्र में कब होगी वोटिंग

झारखंड में कुल 5 चरण में विधानसभा चुनाव होंगे. नतीजे एक साथ 23 दिसंबर को आएंगे. आपके विधानसभा क्षेत्र में वोटिंग कब होगी, ये जानने के लिए पूरी खबर जरूर पढ़ें.

झारखंड विधानसभा चुनाव 2019

दिल्ली/रांचीः निर्वाचन आयोग ने झारखंड विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है. झारखंड में कुल 5 चरण में चुनाव होंगे. सभी चरणों के चुनाव के नतीजे एक साथ 23 दिसंबर को आएंगे. आपके विधानसभा क्षेत्र में कब वोटिंग होगी, ये जानने के लिए पूरी खबर पढ़ें.

पहले चरण का चुनाव

पहले चरण में 13 विधानसभा क्षेत्रों में वोटिंग होगी. इसमें चतरा (एससी), गुमला (एसटी), बिशुनपुर (एसटी), लोहरदगा (एसटी), मनिका (एससी), लातेहार (एससी), पांकी, डालटेनगंज, बिश्रामपुर, छतरपुर (एससी), हुसैनाबाद, गढ़वा और भवनाथपुर शामिल हैं. इस चरण के लिए 6 नवंबर को अधिसूचना जारी की जाएगी. नामांकन की अंतिम तिथि 13 नवंबर होगी. 14 नवंबर को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी और 16 नवंबर तक नाम वापस लिए जा सकेंगे. पहले चरण में शनिवार 30 नवंबर को वोटिंग होगी.

दूसरे चरण का चुनाव
दूसरे चरण में 20 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान होना है. 7 जिलों की बहरागोड़ा, घाटशिला (एसटी), पोटका (एसटी), जुगसलाई (एससी), जमशेदपुर पूर्व, जमशेदपुर पश्चिम, सरायकेला (एसटी), चाईबासा (एसटी), मझगांव (एसटी), जगन्नाथपुर (एसटी), मनोहरपुर (एसटी) , चक्रधरपुर (एसटी), खरसावां (एसटी), तमाड़ (एसटी), तोरपा (एसटी), खूंटी (एसटी), मांडर (एसटी), सिसई (एसटी), सिमडेगा (एसटी) और कोलेबिरा (एसटी) विधानसभा सीटों के लिए चुनाव होंगे. इस चरण के लिए 11 नवंबर को अधिसूचना जारी की जाएगी. नामांकन की अंतिम तिथि 18 नवंबर है. नामांकन पत्रों की जांच 19 नवंबर को की जाएगी और 21 नवंबर तक उम्मीदवार नाम वापस ले सकते है. दूसरे चरण में शनिवार 7 दिसंबर को मतदान होगा.
तीसरे चरण का चुनाव

विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में 17 सीटों के लिए मतदान होगा. इसमें कोडरमा, बरकट्ठा, बरही, बड़कागांव, रामगढ़, मांडू, हजारीबाग, सिमरिया (एससी), धनवार, गोमिया, बेरमो, ईचागढ़, सिल्ली, खिजरी (एसटी), रांची, हटिया और कांके (एससी) शामिल है. तीसरे चरण के लिए चुनाव की अधिसूचना 16 नवंबर को जारी होगी. 25 नवंबर तक नामांकन भरे जा सकेंगे, 26 नवंबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी और 28 नवंबर तक उम्मीदवार अपना नाम वापस ले सकेंगे. तीसरे चरण में गुरुवार 12 दिसंबर को वोट डाले जाएंगे.

चौथे चरण का चुनाव

चौथे चरण का चुनाव 15 विधानसभा सीटों पर होगा. मधुपुर, देवघर (एससी), बगोदर, जमुआ (एससी), गांडेय, गिरिडीह, डुमरी, बोकारो, चंदनकियारी (एससी), सिंदरी, निरसा, धनबाद, झरिया, टुंडी और बाघमारा विधानसभा सीटों के लिए 22 नवंबर को अधिसूचना जारी की जाएगी. नामांकन की अंतिम तिथि 29 नवंबर होगी. 30 नवंबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी और 2 दिसंबर तक उम्मीदवारी वापस ली जा सकेगी. चौथे चरण में सोमवार16 दिसंबर को मतदान होगा.

पांचवें चरण का चुनाव

पांचवें और अंतिम चरण में 7 जिलों की 16 सीटों पर मतदान होगा. राजमहल, बोरियो (एसटी), बरहैट (एसटी), लिट्टीपाड़ा (एसटी), पाकुड़, महेशपुर (एसटी), शिकारीपाड़ा (एसटी), नाला, जामताड़ा, दुमका (एसटी), जामा (एसटी), जरमुंडी, सारठ, पोड़ैयाहाट, गोड्डा और महगामा विधानसभा सीटों के लिए 26 नवंबर को अधिसूचना की तिथि है. 3 दिसंबर तक उम्मीदवार नामांकन भर सकेंगे और 4 दिसंबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी. नाम वापसी की अंतिम तिथि 6 दिसंबर है और शुक्रवार 20 दिसंबर को वोटिंग होगी.

पांचों चरण में मतदान के बाद सभी 81 विधानसभा सीटों के वोटों की गिनती 23 दिसंबर 2019 को होगी. मौजूदा सरकार का कार्यकाल 5 जनवरी को खत्म हो जाएगा, लिहाजा 5 जनवरी के पहले सरकार गठन की प्रक्रिया पूरी करनी होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details