रांची: रातू थाना क्षेत्र के तिलता-फुटकलटोली गांव के पास रिंग रोड मार्ग में गिट्टी लदा डंपर के चपेट में आने से एक 60 साल के वृद्ध मार्टिन तिग्गा की मौत हो गई. वहीं, एक और व्यक्ति अप्रिल उरांव गंभीर रूप से घायल हो गया है. मौके पर पुलिस पहुंच कर घायल को अस्पताल पहुंचाई और वाहन को जब्त किया है.
जानकारी के अनुसार, मार्टिन और अप्रिल स्कूटी में सवार होकर झिरी अपने घर गांव लौट रहे थे. अप्रिल स्कूटी चला रहा था और मार्टिन पीछे बैठा था, तभी पीछे से आ रहा गिट्टी लदा डंपर ने स्कूटी को अपने चपेट में ले लिया, जिससे मार्टिन की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं, अप्रिल बुरी तरह से घायल हो गया.