झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

24 जनवरी से शुरू होगी आठवीं बोर्ड की परीक्षा, झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने की तैयारी - झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने पूरी की तैयारी

रांची: झारखंड एकेडमिक काउंसिल की आठवीं बोर्ड की परीक्षा 24 जनवरी से शुरू होगी. परीक्षा में राज्य भर से 2200 केंद्रों पर 5,14,430 परीक्षार्थी शामिल होंगे. इसे लेकर जैक ने तैयारियां भी पूरी कर ली है.

Jac,जैक
जैक कार्यालय

By

Published : Jan 23, 2020, 2:14 AM IST

रांची:झारखंड एकेडमिक काउंसिल की आठवीं बोर्ड की परीक्षा 24 जनवरी से शुरू होगी. परीक्षा में राज्य भर से 2200 केंद्रों पर 5,14,430 परीक्षार्थी शामिल होंगे. सबसे अधिक 43162 परीक्षार्थी गिरिडीह जिला से तो सबसे कम 8468 खूंटी से हैं.गिरिडीह के बाद दूसरे स्थान पर रांची में 40389 और तीसरे स्थान पर धनबाद में 36811 परीक्षार्थी है. सबसे कम में दूसरे स्थान पर लोहरदगा में 8789 तो सिमडेगा में 1024 एक परीक्षार्थी है.

देखें पूरी खबर

परीक्षार्थियों की संख्या बढ़ी
परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जैक की वेबसाइट jharkhand.gov.in से डाउनलोड हो रहा है. वर्ष 2019 की तुलना में इस बार 24572 परीक्षार्थियों की संख्या बढ़ी है. बीते वर्ष आठवीं बोर्ड में 489858 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे. जबकि इस बार 5,14,430 परीक्षार्थी है. वर्ष 2018 में 480868 परीक्षा में बैठे थे. यानी 2 वर्षों में 33562 परीक्षार्थी की संख्या में बढ़ोतरी हुई है.

ये भी पढ़ें-चतरा में 50 करोड़ की लागत से बनेगी मेगा डेयरी परियोजना: सत्यानंद भोक्ता

300 अंक की होगी परीक्षा
इस परीक्षा को लेकर जैक की तरफ से तमाम तैयारियां पूरी कर ली गई है. कदाचार मुक्त परीक्षा हो इसे लेकर तमाम जिला शिक्षा पदाधिकारियों को विशेष गाइडलाइन जारी किया गया है. आठवीं बोर्ड की परीक्षा 300 अंक की होगी. गणित, विज्ञान, हिंदी, अंग्रेजी, सामाजिक विज्ञान, से 20 -20 क्वेश्चन पूछे जाएंगे .वहीं अतिरिक्त विषय की भी परीक्षा होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details