झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

बेखौफ चोर: कोल ट्रेड कारोबारी के दफ्तर से उड़ाए 8 लाख, CCTV में कैद हुई चोरों की तस्वीर

रांची के कोतवाली थाना क्षेत्र के अपर बाजार स्थित कोल ट्रेड कारोबारी सिद्धार्थ खेमका के दफ्तर में चोरी हुई है. इस वारदात को चार चोरों ने अंजाम दिया. सभी चोर दफ्तर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए हैं. फिलहाल, मामले की तफ्तीश की जा रही है.

Eight lakh rupees stolen from coal trade businessman office in ranchi
कोतवाली थाना

By

Published : Sep 1, 2020, 1:08 PM IST

Updated : Sep 1, 2020, 2:18 PM IST

रांची: राजधानी रांची में चोर बेखौफ हो चुके हैं. अब बेहद सुरक्षित माने जाने वाले इलाकों में भी चोरी की वारदातों को अंजाम दिया जा रहा है. ताजा मामला रांची के कोतवाली थाना क्षेत्र का है, जहां चोरों ने अपर बाजार स्थित कोल ट्रेड कारोबारी सिद्धार्थ खेमका के दफ्तर का ताला तोड़कर आठ लाख रुपए नकद चोरी कर ली.

सीसीटीवी में कैद हुए चोर

इस वारदात को चार चोरों ने अंजाम दिया. सभी चोर दफ्तर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए हैं. फिलहाल, मामले की तफ्तीश की जा रही है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों को गिरफ्तार करने की कोशिश में पुलिस लगी हुई है. सीसीटीवी फुटेज देखने से यह साफ पता चल रहा है कि चोरों को जैसे यह पता था कि पैसे कहां पर रखे हुए हैं, क्योंकि दफ्तर से और कोई सामान नहीं चुराए गए हैं बल्कि चोर सिर्फ नकद आठ लाख उठा कर चलते बने.

ये भी पढ़ें:प्रियंका ने आर्थिक पैकेज को बताया हाथी का दांत, भाजपा सरकार ने डुबाई अर्थव्यवस्था

जल्द होगी गिरफ्तारी
कोतवाली डीएसपी अजीत विमल ने बताया कि कि प्रथम दृष्टया पूरे मामले को देखकर ऐसा लगता है कि इस चोरी में कारोबारी के किसी नजदीकी व्यक्ति का हाथ है. फिलहाल, मामले की तफ्तीश की जा रही है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों के धरपकड़ का प्रयास किया जा रहा है.

Last Updated : Sep 1, 2020, 2:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details