झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

8 बाल मजदूरों को किया गया रेस्क्यू, बंगाल से झारखंड लाए जा रहे थे बच्चे - रांची में बाल मजदूर

रांची के नामकुम में 8 बाल मजदूरों को स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से दलाल के चंगुल से छुड़ाया गया. इन बच्चों को बंगाल से झारखंड घर में काम कराने के लिए लाया जा रहा था. फिलहाल दलाल को गिरफ्तार कर पूछताछ जारी है.

eight child laborers rescued
बाल मजदूरों को किया गया रेस्क्यू

By

Published : Jul 14, 2020, 3:39 PM IST

रांची:नामकुम थाना क्षेत्र के जोरार बस्ती के समीप 8 बाल मजदूरों को स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से दलाल के चंगुल से छुड़ाया गया. यह आठों बाल मजदूर बंगाल के रहने वाले हैं जिन्हें झारखंड रांची लाकर घर में काम कराने के लिए ले जाया जा रहा था. इन बच्चों को लाने वाला दलाल ऑटो पर 8 बच्चों को घर में काम करने के लिए ले जा रहा था.

नामकुम जोरार के पास स्थानीय लोगों के पूछताछ के दौरान पता चला कि यह सभी बच्चे घर में काम करने के लिए ले जाए जा रहे हैं. नामकुम पुलिस की पूछताछ में यह पता चला कि इन बच्चों को बहला-फुसलाकर घर में काम कराने के लिए अलग-अलग जगहों पर ले जाया जा रहा था.

ये भी पढ़ें-1 लाख का इनामी नक्सली तूफान गिरफ्तार, पांच निजी गार्डों की हत्या समेत कई कांडों का है आरोपी

इन दिनों लॉकडाउन में बाल मजदूरी बढ़ती जा रही है. इसके लिए कई दलाल भी सक्रिय हैं नामकुम पुलिस दलाल की गिरफ्तारी कर पूछताछ कर रही है. वहीं, बच्चों को कोविड-19 जांच के लिए रिम्स भेज दिया गया है. गिरफ्तार युवक से पूछताछ में इन बच्चों का एड्रेस भी पता किया जाएगा ताकि इन बच्चों को उनके घरों तक पहुंचाया जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details