रांची:नामकुम थाना क्षेत्र के जोरार बस्ती के समीप 8 बाल मजदूरों को स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से दलाल के चंगुल से छुड़ाया गया. यह आठों बाल मजदूर बंगाल के रहने वाले हैं जिन्हें झारखंड रांची लाकर घर में काम कराने के लिए ले जाया जा रहा था. इन बच्चों को लाने वाला दलाल ऑटो पर 8 बच्चों को घर में काम करने के लिए ले जा रहा था.
नामकुम जोरार के पास स्थानीय लोगों के पूछताछ के दौरान पता चला कि यह सभी बच्चे घर में काम करने के लिए ले जाए जा रहे हैं. नामकुम पुलिस की पूछताछ में यह पता चला कि इन बच्चों को बहला-फुसलाकर घर में काम कराने के लिए अलग-अलग जगहों पर ले जाया जा रहा था.