रांचीः आज ईद है. इस अवसर पर राजधानी रांची के ईदगाहों और मस्जिदों में सुबह से ही ईद की नमाज अदा की जा रही है. राजधानी के सबसे पुराने रांची ईदगाह में हजारों मुस्लिम धर्मावलंबियों ने ईद की नमाज अदा कर सुख और शांति की कामना की. इस अवसर पर लोगों ने एक दूसरे को ईद की बधाई देकर उनके सुखद जीवन की कामना की. कोरोना के कारण पिछले दो वर्ष से ईद की नमाज सामूहिक रुप से नहीं हो पाती थी. मगर इस बार लोग दोगुने उत्साह के साथ इस त्योहार को मनाने में जुटे हैं.
बच्चों के अलावे बड़े बुजुर्गों में दिखा खासा उत्साहःईद के मौके पर बच्चों की खुशियां देखते ही बन रही है. रंग बिरंगे कपड़ों को पहने ये बच्चे ईद के मौके पर अपने अपने मोहल्ला में घर घर घूमने जा रहे हैं. बच्चों के साथ बड़े बुजुर्गों में भी ईद की खुशी परवान पर दिख रही है. ईदगाहों में लोग एक दूसरे को गला लगाकर ईद की बधाई देते नजर आये. इस मौके पर रांची ईदगाह के मौलाना हाजी असगर मिस्बाही साहब ने कहा कि ईद की नमाज वतन की सुरक्षा और दुश्मनों से बचाने के लिए की गई है. देश में फैल रहे नफरत से बचाकर मुल्क की तरक्की का पैगाम इस्लाम देता है, जिसका पालन हम सभी को करना चाहिए. ईद को खाने खिलाने और खुशियों का पर्व बताते हुए हाजी असगर मिस्बाही ने कहा कि इसमें मजहब की कोई दीवार नहीं होनी चाहिए. हम सभी को एक दूसरे से मिलकर खुशियां बांटनी चाहिए.