रांचीः नन बैंकिंग कंपनी के अभिकर्ता और निवेशक अपनी गाढ़ी कमाई का पैसा वापस दिलाने की मांग को लेकर एक बार फिर सड़क पर उतर आए हैं. इसी कड़ी में मंगलवार को राजभवन के समक्ष एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन कर पश्चिम बंगाल की CM Mamata Banerjee और राज्य के वित्त मंत्री Rameshwar Oraon का पुतला दहन किया.
पश्चिम बंगाल सीएम ममता बनर्जी और रामेश्वर उरांव का फूंका पुतला, हेमंत सरकार पर नन बैंकिंग कंपनी को बढ़ावा देने का आरोप - झारखंड में नन बैंकिंग कंपनी
Non Banking Company को बढ़ावा देने को लेकर सीएम ममता बनर्जी और रामेश्वर उरांव का पुतला जलाया. नन बैंकिंग अभिकर्ता एवं निवेशक सुरक्षा समिति के सदस्यों ने ममता बनर्जी और हेमंत सरकार पर नन बैंकिंग कंपनी को बढ़ावा देने का आरोप लगाया.
इसे भी पढ़ें- रांची चिटफंड घोटाला: नॉन बैंकिंग अभिकर्ताओं ने पीएम को लिखा पत्र, मदद की लगाई गुहार
नन बैंकिंग अभिकर्ता और निवेशक सुरक्षा समिति के अध्यक्ष जावेद अख्तर ने कहा कि राज्य में पिछली बार हेमंत सोरेन की जब सरकार थी उस समय तमाम नन बैंकिंग कंपनियों को बंद करने का आदेश SEBI की ओर से दिया गया था. आज भी हेमंत सरकार की झारखंड सरकार है लेकिन नन बैंकिंग कंपनियों को लेकर कोई ठोस पहल नहीं किया जा रहा है. जिसको लेकर झारखंड के वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का पुतला दहन किया गया. इस पर मौजूदा सरकार अगर कोई ठोस कदम नहीं उठाती है तो आगे चलकर एक-एक विधायक के घर पर जाकर धरना-प्रदर्शन और विरोध का कार्यक्रम किया जाएगा.