झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

सब्जी मार्केट में दिखा लॉकडाउन का असर, टमाटर 10 रुपए से बढ़कर हुआ 50 रुपए प्रतिकिलो - crowd of vegetable market

झारखंड सरकार ने भी कोरोना से निपटने के लिए लोगों को घरों में रहने की सलाह दे रही है. 31 मार्च तक झारखंड में लॉक डाउन किया गया है. वहीं लोगों का कहना है कि ऐसे में सब्जियों के दाम आसमान छू रहे है.

vegetable market in ranchi
सब्जी मार्केट भीड़

By

Published : Mar 24, 2020, 10:23 AM IST

Updated : Mar 24, 2020, 11:27 AM IST

रांचीः कोरोना महामारी के मद्देनजर झारखंड सरकार ने 31 मार्च तक के लिए लॉकडाउन किया गया है. इस दौरान सरकार ने जनता से अपील की है कि लोग अपने घरों में रहे ताकि यह वैश्विक बीमारी को रोका जा सके. इस लॉकडाउन का सबसे ज्यादा असर सब्जी के बाजारों में देखने को मिल रहा है. लोग अपनी बेवकूफी का परिचय देते हुए बाजारों में जमकर भीड़ लगाकर खरीदारी करने पहुंचे जिसके कारण सब्जी का डिमांड बढ़ गई और जिसके कारण सब्जी की कीमतों में 4 गुना तक की वृद्धि हो गई है.

देखें पूरी खबर

सब्जी खरीदने आए शहरवासियों का कहना है कि उन्हें नहीं पता है कि इस दौरान क्या करना चाहिए. उन्होंने कहा कि सब्जी की कीमतों में 4 गुना वृद्धी हो गई है. कल तक जो 10 रुपए किलो बिक रही थी वह टमाटर आज 50 रुपए किलो और आलू 35 से बढ़कर 40 रुपए किलो बिक रहा है.

सब्जी मार्केट भीड़

ये भी पढ़ें-मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा- मेडिकल इमरजेंसी का है समय, घरों से अनावश्यक बाहर न निकलें

सब्जी विक्रेता ने कहा कि सब्जी का अचानक डिमांड होने के कारण जहां से सब्जी आती है वहां से सब्जी नहीं आ रही है और गाड़ियों का परिचालन बंद है. ऐसे में ज्यादा पैसे देकर सब्जी लाना पड़ रहा. उसके साथ ही उन्होंने बताया कि आसपास के इलाके जैसे बेड़ो नगड़ी इतकी ओरमांझी पिठोरिया के इलाके से सब्जी मार्केट में नहीं आ रही है. जिसके कारण हम व्यापारियों को अधिक दामों में सब्जी मार्केट से खरीदना पड़ा अधिक दाम में खरीदने के कारण ही अधिक मूल्य में भेजा जा रहा है.
Last Updated : Mar 24, 2020, 11:27 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details