झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

होली बाजार पर भी कोराना का असर, भारत में चाइनीज आयटम का बहिष्कार, स्वदेशी की डिमांड - रांची में होली की खुमारी पर कोरोना वायरस

राजधानी रांची में होली की खुमारी पर कोरोना वायरस का असर देखने को मिल रहा. दरअसल, इस बार चीन में कोरोनावायरस के प्रकोप के चलते भारत में स्वदेशी होली होगी. वहीं इस बार लोग इस खतरनाक वायरस के चलते होली में चाइनीज वस्तुओं का लोग बहिष्कार कर रहे.

Effect of Korana virus on Holi Bazaar in ranchi
होली बाजार पर भी कोराना का असर

By

Published : Mar 4, 2020, 5:01 PM IST

Updated : Mar 4, 2020, 6:00 PM IST

रांचीः चीन में कोरोनावायरस के प्रकोप के कारण सभी देश और दुनिया खौफ में है. जिसका असर अब होली बाजार पर भी पड़ता दिखाई दे रहा है. इस बार चीन में कोरोनावायरस के प्रकोप के चलते स्वदेशी होली होगी. बाजार से चाइनीज उत्पाद गायब है और स्वदेशी पिचकारी और रंगों और गुब्बारों की भरमार है. स्वदेशी हर्बल गुलाल की भी डिमांड देखी जा रही है. रांची के होली बाजार में स्वदेशी उत्पादों की भरमार है चायनीज उत्पादों को आम लोग ही बायकाट कर रहे हैं.

देखें पूरी खबर

चीन में कोरोनावायरस के प्रकोप के कारण इस बार रांची में होली स्वदेशी होगी. राजधानी रांची के बाजार से चाइनीज उत्पाद गायब है. स्वदेशी पिचकारी और रंगों और गुब्बारों की भरमार है. आम तौर पर भारत में होली से एक महीने पहले से ही चीनी आइटम की भरमार होने लगती थी, लेकिन इस बार ज्यादातर देसी पिचकारिया ही नजर आ रही है. व्यवसायियों की मानें तो चीन में कोरोनावायरस की स्थिति को देखते हुए आयात पर रोक लगी हुई है. जबकि बाजार में स्वदेशी आइटम की भरमार हो गई है. इस बार भारत में ऐसे कई उत्पाद बने हैं जो होली के बाजार को गुलजार कर रही है और चीनी आइटम को बायकाट किया जा रहा है.

होली बाजार पर भी कोराना का असर
चीनी आइटम का बायकॉटगौरतलब है कि चीन में जहां एक तरफ कोरोना वायरस के कारण मौत के आंकड़े बढ़ रहे हैं, तो वहीं अन्य देशों में भी इसका प्रकोप जारी है. ऐसे में इस बार भारत के लोग रंगों के पर्व होली में किसी भी तरह की कोताही बरतना नहीं चाहते हैं और इसी को लेकर तमाम होली से जुड़े चीनी आइटम को बहिष्कार किया गया है. दुकानदारों का कहना है कि लोग भी चीनी आइटम लेने से परहेज कर रहे हैं और देसी आइटम का डिमांड ज्यादा है.

ये भी पढ़ें-रांची एयरपोर्ट पर मिला कोरोना से संक्रमित संदिग्ध, जांच के लिए भेजा गया रिम्स

महंगी होगी होली
हालांकि भारत में बने उत्पादों के दाम चाइनीज उत्पादों के मुकाबले अधिक होते हैं फिर भी लोग स्वदेशी सामान ही पसंद कर रहे हैं. दिल्ली कोलकाता उत्तर प्रदेश हरियाणा की फैक्ट्रियों में निर्मित स्वदेशी पिचकारिया रंग गुलाल और विभिन्न होली से जुड़े आइटम राजधानी रांची पहुंच चुके हैं. जिससे इसकी खरीदारी जमकर की जा रही है. इस बार हर्बल अबीर गुलाल की मांग भी है वह भी स्वदेशी हर्बल अबीर गुलाल की डिमांड कस्टमर ज्यादा कर रहे हैं. अबीर गुलाल की पहचान को लेकर सतर्कता बरती जा रही है हालांकि इस बार की होली थोड़ी महंगी जरूर होगी. क्योंकि चीनी उत्पादों की तुलना में भारत के उत्पाद थोड़े महंगे हैं.

Last Updated : Mar 4, 2020, 6:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details