झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

झारखंड पर भी होगा चक्रवाती तूफान 'असानी' का असर, कई जिलों में हो सकती है बारिश

झारखंड में मौसम सुहावना बना हुआ है और लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है. वहीं, चक्रवाती तूफान 'असानी' के कारण झारखंड के कई जिलों में बारिश हो सकती है.

cyclonic storm Asani on Jharkhand
cyclonic storm Asani on Jharkhand

By

Published : May 8, 2022, 5:46 PM IST

रांची:झारखंड में मौसम सुहाना हो गया है. तापमान में गिरावट से लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है. रांची मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार पिछले 1 सप्ताह से मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है. ऐसा ही मौसम अगले 13 मई तक देखने को मिल सकता है. इस दरमियान झारखंड के विभिन्न इलाकों में बारिश की भी संभावना जताई जा रही है. कई जिलों में वज्रपात को लेकर भी चेतावनी जारी की गई है.


रांची मौसम विज्ञान केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार चक्रवाती तूफान 'असानी' को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. तूफान के कारण पश्चिम बंगाल के कुछ इलाकों में बारिश का भी अनुमान है. वहीं इसका असर झारखंड के कुछ जिलों में भी देखने को मिल सकता है. तूफान बंगाल की खाड़ी में स्थित है और देर शाम तक चक्रवात में तब्दील होने की अनुमान जताई गई है, जिसके कारण राज्य में बादल और तेज हवा के साथ बारिश होने की संभावना जताई गई है.

पिछले 24 घंटे में राज्य में कहीं कहीं पर गर्जन के साथ हल्की बारिश हो सकती है. पिछले 24 घंटों में सबसे अधिक वर्षा 17.4 मिलीमीटर नीमड़ीह में दर्ज की गई है. जबकि उच्चतम तापमान 40.0 डिग्री सेल्सियस डाल्टनगंज में दर्ज की गई. वहीं, न्यूनतम तापमान 22.2 डिग्री सेल्सियस रांची में दर्ज कि गया है.


रांची मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार राज्य के उत्तर पूर्वी भागों में एक-दो स्थानों पर हल्की मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है. इस दरमियान अधिकतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव होने की संभावना नहीं है. वहीं 9 और 10 मई को राज्य की दक्षिण पूर्व और उत्तर पूर्वी भागों में एक-दो स्थानों पर हल्के मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना जताई गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details