रांची:झारखंड में मौसम एक बार फिर से बदल सकता है. राजस्थान में बने साइक्लोनिक सर्कुलेशन का असर झारखंड में दिखने लगा है. रविवार सुबह से ही दिन में आसमान में आंशिक बादल छाए हुए हैं. रांची मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार झारखंड के कई इलाकों में बारिश होने की संभावना है. 10 या 11 जनवरी से झारखंड में पश्चिमी विक्षोभ का असर दिखेगा. जिसके कारण राज्य के लगभग सभी जिलों में बारिश होने की संभावना है.
रांची मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार 11 और 22 जनवरी को पूरे राज्य में हल्के मध्यम दर्जे की बारिश पश्चिमी विक्षोभ के कारण होने की संभावना है. 13 जनवरी को भी कहीं-कहीं पर हल्के मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. 14 जनवरी से झारखंड में पश्चिमी विक्षोभ का धीरे-धीरे असर खत्म हो जाएगा जिसके कारण ठंड में बढ़ोतरी होगी. रांची मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार आसमान में बादल छाए रहने के साथ साथ कई जिलों में बारिश की संभावना है. जिसके कारण न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी. वहीं, अधिकतम तापमान में भी गिरावट होगी.