रांची: शिक्षा सचिव राहुल शर्मा की ओर से शुक्रवार को एक आदेश निकाला गया है. इस आदेश के तहत राज्य के तमाम आरडीडीई, डीएसई और डीईओ को महीने में 20 स्कूलों का निरीक्षण करना होगा. इससे जुड़ी रिपोर्ट निदेशालय को देनी है. विभागीय स्तर पर इसे लेकर तमाम शिक्षा पदाधिकारियों को निर्देश जारी कर दिया गया है.
दरअसल, कोरोना महामारी की वजह से स्कूलों में पठन-पाठन सही तरीके से नहीं हुआ, लेकिन इस सत्र से पठन-पाठन को सुचारू करने के उद्देश्य से लगातार शिक्षा विभाग की ओर से कोशिशें तेज की गई हैं. इसी कड़ी में विभागीय स्तर पर एक आदेश जारी हुआ है. इस आदेश के तहत कहा गया कि राज्य के तमाम आरडीडीई, डीईओ और डीएसई को महीने में कम से कम 20 स्कूलों का निरीक्षण करना होगा. वहीं, शिक्षा अधीक्षकों, शिक्षा पदाधिकारियों को भी स्कूलों का मुआयना करना होगा. प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारियों के लिए महीने में 30 स्कूलों का जायजा लेना जरूरी बताया गया है.
आरडीडीई, डीएसई और डीईओ महीने में 20 स्कूलों का करेंगे निरीक्षण, शिक्षा सचिव ने जारी किया आदेश - Education system in Jharkhand
कोरोना महामारी की वजह से स्कूलों में पठन-पाठन सही तरीके से नहीं हुआ, लेकिन इस सत्र से पठन-पाठन को सुचारू करने के उद्देश्य से लगातार शिक्षा विभाग की ओर से कोशिशें तेज की गई हैं. इसी कड़ी में विभागीय स्तर पर एक आदेश जारी हुआ है. इस आदेश के तहत कहा गया कि राज्य के तमाम आरडीडीई, डीईओ और डीएसई को महीने में कम से कम 20 स्कूलों का निरीक्षण करना होगा.
![आरडीडीई, डीएसई और डीईओ महीने में 20 स्कूलों का करेंगे निरीक्षण, शिक्षा सचिव ने जारी किया आदेश Education officer will inspect 20 schools in a month in jharkhand](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-10172926-857-10172926-1610135481541.jpg)
शिक्षा सचिव ने जारी किया आदेश
ये भी पढ़ें: डेटिंग और सेक्स साइट्स के जरिए कर रहे 'सेक्सटॉर्शन', जानिए साइबर ठग का नया पैंतरा
निदेशालय को देनी है रिपोर्ट
निरीक्षण के दौरान विद्यालय की तमाम व्यवस्थाओं को लेकर जायजा लेना है. इन व्यवस्थाओं में मिड डे मील की व्यवस्था पुस्तकों का वितरण बेंच डेस्क संबंधित जानकारियों के अलावा विद्यार्थियों से जुड़ी मूलभूत तमाम सुविधाओं को लेकर जानकारी इकट्ठा करना है और निदेशालय को रिपोर्ट सौंपना है.
Last Updated : Jan 9, 2021, 2:42 AM IST