झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

जामताड़ा के सरकारी स्कूलों में शुक्रवार को हो रहा था साप्ताहिक अवकाश, शिक्षा मंत्री ने एक हफ्ते में मांगी रिपोर्ट - Jahrkhand news

जामताड़ा में सरकारी स्कूलों में शुक्रवार को अवकाश घोषित करने के मामले में शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने सख्त नाराजगी जाहिर की है. इसके अलावा उन्होंने इस मामले की जांच कर एक हफ्ते में रिपोर्ट मांगी है.

Education Minister taken action on Friday weekly holiday
Education Minister taken action on Friday weekly holiday

By

Published : Jul 10, 2022, 8:01 PM IST

Updated : Jul 10, 2022, 8:31 PM IST

रांची:जामताड़ा जिले मे शुक्रवार को स्कूल के अवकाश होने का मामला तूल पकड़ रहा है. मामले को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं. मामले मे शिक्षा मंत्री ने जामताड़ा जिले के सभी शिक्षा पदाधिकारियों को तलब किया है. इसे लेकर उन्होंने अपने आवास में एक बैठक भी की है.

ये भी पढ़ें:89 मॉडल स्कूलों में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू, वर्ष 2021 के लिए जैक ने जारी किया नोटिस

जिले के DEO, DSE, और सभी BEO और BRC/CRC को सभी स्कूलों की रिपोर्ट ले कर मंत्री ने अपने आवास पर बुलाया. इस बैठक के दौरान शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने मामले पर अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि सरकार नियम कायदे से चलती है, कानून से चलती है. मौके पर शिक्षा मंत्री ने तमाम पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि विभाग के द्वारा अवकाश का ही अनुपालन हो. इस पर पदाधिकारी निगरानी रखें. उन्होंने कहा कि रविवार को ही स्कूलों में अवकाश रहेगा. जो प्रावधान है उसी के अनुसार स्कूल संचालित होंगे.

जगरनाथ महतो, शिक्षा मंत्री

स्कूल संबंधित किसी भी निर्णय को कोई समिति नहीं ले सकती है. इस पर पदाधिकारियों का ध्यान होना चाहिए. विभाग जो भी निर्णय लेगा उसी के आधार पर राज्य के सरकारी स्कूल संचालित होंगे. सिर्फ विभाग का ही आदेश का पालन होना चाहिए. शिक्षा मंत्री ने इस मामले को लेकर एक सप्ताह के अंदर रिपोर्ट सौंपने का निर्देश पदाधिकारियों को दिया है. जिले के किन-किन स्कूलों में इस तरीके का आचरण किया गया है इसकी रिपोर्ट मांगी गई है. संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर संबंधित लोगों पर कार्रवाई भी होगी.

जामताड़ा जिले मे लॉक डाउन के बाद से ही शुक्रवार को सरकारी स्कूलों में अपनी मनमर्जी के तहत अवकाश घोषित कर दिया गया था. कई स्कूलों के नाम के आगे उर्दू लिख दिया गया था. इस मामले की जानकारी जैसे ही शिक्षा मंत्री को मिली उन्होंने इस पर सख्त नाराजगी जताई और मामले में जांच के बाद कार्रवाई की बात कही है.

Last Updated : Jul 10, 2022, 8:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details