झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

शिक्षक नियुक्ति को लेकर शिक्षा विभाग ने तैयार किया प्रस्ताव, 26 हजार पद सृजन की तैयारी

रांची में शिक्षक नियुक्ति को लेकर शिक्षा विभाग ने प्रस्ताव तैयार किया है. 26 हजार शिक्षकों का पद बढ़ाने की तैयारी चल रही है.

education department prepared proposal for teacher appointment in ranchi
शिक्षा विभाग

By

Published : Feb 7, 2021, 5:12 PM IST

रांची: स्कूली शिक्षा साक्षरता विभाग ने छठी से 8वीं तक के शिक्षकों के पद सृजन के लिए प्रस्ताव तैयार किया है. इस प्रस्ताव को मंजूरी के लिए राज्य सरकार को भेजा भी गया है. प्रस्ताव में नियुक्ति से संबंधित रिक्त पड़े पदों की जानकारी दी गई है.

सीएम हेमंत सोरेन पहले ही कह चुके हैं कि यह साल नियुक्तियों की होगा. इसी के मद्देनजर शिक्षा विभाग की ओर से छठी से 8वीं तक के लिए 26 हजार शिक्षकों के पद बढ़ाने की तैयारी चल रही है. इसे लेकर एक प्रस्ताव भी तैयार किया गया है और उस प्रस्ताव को राज्य सरकार के पास भेजा गया है.

ये भी पढ़े-नीलांबर पीतांबर यूनिवर्सिटी में नहीं है एक भी प्रोफेसर, घंटी आधारित शिक्षकों पर टिका छात्रों का भविष्य

13 हजार पद नई तरीके से भरे जाएंगे, 13 हजार प्राइमरी स्कूलों के शिक्षकों की प्रोन्नति से भरे जाने को लेकर प्रस्ताव बनाया गया है. प्रत्येक स्कूलों में 3 विषयों में भाषा विज्ञान और समाज अध्ययन के शिक्षकों का होना अनिवार्यता है. 12 हजार स्कूलों में 36 हजार शिक्षकों को भर्ती किया जाना है. शिक्षा विभाग चाहती है कि अपर प्राइमरी स्कूलों के पदों को 40,000 तक ले जाया जाए. प्राइमरी स्कूलों में 36 हजार तक शिक्षकों की भर्ती को लेकर परामर्श किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details