रांची: भ्रष्टाचार से जुड़े बड़े मामलों में जल्द ही प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी का शिकंजा कसने वाला है. ईडी ग्रामीण विकास विभाग के जूनियर इंजीनियर सुरेश प्रसाद के खिलाफ भी मामला दर्ज करेगी. ईडी ने एंटी करप्शन ब्यूरो से सुरेश प्रसाद के खिलाफ दर्ज मामले की जानकारी मांगी है.
सुरेश के खिलाफ मांगी एसीबी से जानकारी
बता दें कि नवंबर 2019 में सरायकेला-खरसावां जिले में ग्रामीण विकास विभाग में भ्रष्टाचार की शिकायत मिलने पर एसीबी की टीम ने सुरेश प्रसाद के ठिकानों पर छापेमारी कर 2 करोड़ 44 लाख 80 हजार रुपए नगद बरामद किए थे. इसके अलावा सुरेश प्रसाद के घर से सोना, फ्लैट और बेनामी संपत्ति से जुड़े कई कागजात भी बरामद किए गए थे. इस मामले को लेकर प्रवर्तन निदेशालय ने एसीबी से सुरेश प्रसाद के खिलाफ दर्ज मामले की जानकारी मांगी है. साथ ही उनसे जुड़े दस्तावेज की मांग भी ईडी ने की है. ईडी की ओर से इस मामले में मनी लॉन्ड्रिंग के तहत मामला दर्ज किया जाएगा.
रडार पर झारखंड के बड़े भ्रष्टाचारी, ईडी ने ACB से मांगी कई मामलों की जानकारी - झारखंड एसीबी की खबरें
भ्रष्टाचार से जुड़े बड़े मामलों में जल्द ही ईडी का शिकंजा कसने वाला है. बता दें कि नवंबर 2019 में सरायकेला-खरसावां जिले में ग्रामीण विकास विभाग में भ्रष्टाचार की शिकायत मिलने पर एसीबी की टीम ने सुरेश प्रसाद के ठिकानों पर छापेमारी कर 2 करोड़ 44 लाख 80 हजार रुपए नगद बरामद किए थे.
ये भी पढ़ें-शहीद गणेश हांसदा का पार्थिव शरीर लाया गया रांची, राज्यपाल और सीएम ने दी श्रद्धांजलि
ईडी के राडार पर कई बड़े घोटालेबाज
प्रवर्तन निदेशालय ने झारखंड के चर्चित इंजीनियर पारस कुमार के खिलाफ भी दर्ज मामले में जानकारी मांगी है. पारस कुमार के खिलाफ लंबे समय से एंटी करप्शन ब्यूरो में मामला चल रहा है. इसके अलावा राष्ट्रीय खेल घोटाले के संबंध में भी कई पहलुओं पर एसीबी से प्रवर्तन निदेशालय ने जानकारी मांगी है. ईडी राष्ट्रीय खेल घोटाले में उन आरोपियों तक पहुंचने की जुगत में है जो एंटी करप्शन ब्यूरो की जांच के दायरे में नहीं आ पाए हैं. बता दें कि राष्ट्रीय खेल घोटाले में एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने अलग से एफआईआर दर्ज किया था.