बैंक अफसर और व्यवसायी ने मिलकर की जालसाजी! अब ED शुरू करेगी जांच - ईडी सरायकेला लोन घोटाला
सहकारिता बैंक के सरायकेला शाखा में 36 करोड़ से अधिक के लोन घोटाले की जांच पर ईडी करेगी. इस मामले में ईडी ने सीआईडी से एफआईआर और चार्जशीट समेत अन्य जानकारी मांगी है.
रांची:झारखंड राज्य सहकारिता बैंक के सरायकेला शाखा में 36 करोड़ से अधिक के लोन घोटाले की जांच में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम रेस हो गई है. ईडी ने सहकारिता बैंक में घोटाले के मामले में मनी लाउंड्रिंग के पहलुओं पर जांच शुरू कर दी है.
सीआईडी से लिए कागजात
ईडी ने इस मामले में सीआईडी से एफआईआर, दो मामलों में हुई चार्जशीट समेत अन्य जानकारी ली है. झारखंड सहकारिता बैंक में हुए लोन घोटाले से जुड़े दो कांड केस संख्या 118,119/19 की जांच सीआईडी के द्वारा की जा रही है. दोनों ही मामलों में सीआईडी ने चार्जशीट दायर की है. वहीं, इस मामले में सरायकेला के व्यवसायी संजय कुमार डालमिया, बैंक के तत्कालीन शाखा प्रबंधक सुनील कुमार सत्पथी समेत कई आरोपियों की गिरफ्तारी और चार्जशीट दायर की जा चुकी है. हाल ही में सीआईडी ने इस मामले में एजीएम स्तर के अधिकारी संदीप सेन की भूमिका भी पायी है.
ईडी इन बिंदुओं पर करेगी जांच
ईडी पूरे मामले में बैंक अधिकारियों और व्यवसायी की मिलीभगत से मनी लाउंड्रिंग के पहलूओं पर जांच करेगी. ईडी जांचेगी की लोन राशि मिलने के बाद फंड का क्या इस्तेमाल हुआ. बैंक से गड़बड़ी कर निकासी के बाद पैसे कहां खर्च हुए उन पहलूओं पर भी जांच की जाएगी.