झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

रांची में अपराधियों की संपत्ति पर ED की नजर, स्पेशल टीम के अफसर जांच में जुटे - अपराधियों के संपत्ति का ब्यौरा

राजधानी में बेलगाम अपराधियों पर ईडी पैनी नजर बनाए हुए है. शहर में खौफ के बल पर करोड़ों की संपत्ति जुटा चुके गैंगस्टर्स के खिलाफ पुलिस ने मोर्चा खोल दिया है और इसके लिए अफसरों की एक स्पेशल टीम बनाई गई है.

ED will find out the assets of gangsters in ranchi
अपराधियों पर ईडी पैनी नजर

By

Published : Jan 2, 2020, 12:37 PM IST

रांची: अपनी खौफ की कमाई के बल पर करोड़ों की संपत्ति जुटा चुके गैंगस्टर्स की काली कमाई पर पुलिस की नजर पड़ चुकी है. नए साल में अब इन गैंगस्टर्स की संपत्तियों का पता लगा कर ईडी की सहायता से उन्हें जब्त की जाएगी.

देखें पूरी खबर

बनाई गई विशेष टीम
रांची एसएसपी अनीश गुप्ता ने राजधानी में सक्रिय गैंगस्टर्स की संपत्ति की जानकारी जुटाने के लिए एक स्पेशल टीम का गठन किया है. टीम वैसे बड़े अपराधियों की संपत्ति की जानकारी जुटाने में लगी है, जिन्होंने खौफ के बल पर झारखंड के कई शहरों में अकूत संपत्ति जमा की है.

ठोस सबूत के बाद होगी कार्रवाई
स्पेशल टीम में शामिल अफसरों को यह टास्क दिया गया है कि वह अपराधियों की संपत्ति का पता लगाए. पूरी जानकारी हासिल होने के बाद, रांची पुलिस अपराधियों की संपत्ति को जब्त करने के लिए पुलिस मुख्यालय और ईडी को संपत्ति जब्ती का प्रस्ताव भेजेगी. एसएसपी के आदेश के बाद स्पेशल टीम के अफसर खौफ के बल पर कमाई गई संपत्ति का पता लगाने में जुट गई है.

टार्गेट पर कौन कौन
राजधानी के कुख्यात अपराधी जेल से ही अपनी सल्तनत को चला रहे हैं. अनिल शर्मा, लव कुश शर्मा, लखन सिंह, गेंदा सिंह जैसे गैंगस्टर जेल में बैठे-बैठे अपने गिरोह का संचालन करते हैं. अनिल शर्मा गिरोह बड़े व्यापारियों से लेकर रेलवे और दूसरे ठेकेदारों से रंगदारी वसूल करोड़ों की कमाई हर महीने करती है. पथ निर्माण विभाग के इंजीनियर समरेंद्र प्रताप सिंह से एक करोड़ की रंगदारी मांगने वाले और रंगदारी नहीं मिलने पर दिनदहाड़े इंजीनियर को गोली मार कर चर्चा में आए कुख्यात अपराधी लव कुश शर्मा भी जेल में रहते हुए महीनों करोड़ों की उगाही कर रहा है. पुलिस जिन अपराधियों की संपत्ति को लेकर उन्हें टारगेट कर रही है. उनमें अनिल शर्मा, लव कुश शर्मा, संदीप थापा, लखन सिंह और गेंदा सिंह, नरेश सिंह उर्फ बुतरू, धीरज जलन, राजीव मिश्रा और निक्की शर्मा जैसे कुख्यात अपराधी शामिल हैं.

खौफ के कारोबार में गैंगस्टर की पत्नियां
राजधानी रांची में वैसे गैंगस्टर है जो जेल में बंद हैं. उनकी पत्नियां उनके काम को रांची में अंजाम दे रही हैं. गैंगस्टर सुजीत सिन्हा की पत्नी रिया का रांची में आतंक है. वह राजधानी में लेडी डॉन के नाम से जानी जाती है. रिया सिन्हा सूद पर लाखों रुपए बाजार में लगाती है. इन पैसों पर अधिक से अधिक ब्याज की मांग की जाती है. पैसे नहीं देने पर जमीन और घर पर कब्जे की कोशिश भी की जाती है. रिया सिन्हा को पुलिस ने ऐसे ही केस में गिरफ्तार कर जेल भी भेजा है.

ये भी पढ़ें-रांची: जेल भेजे गए करोड़ों की ठगी के आरोपी, रिमांड पर लेगी पुलिस

कारगर साबित हो रहा संपत्ति जब्ती का फार्मूला
झारखंड पुलिस ने हाल के दिनों में कई बड़े नक्सलियों और अपराधियों की संपत्ति की जानकारी जुटाने के बाद उन पर शिकंजा कसा है. दुमका जेल में बंद झारखंड के सबसे बड़े डॉन अखिलेश सिंह की अवैध तरीके से अर्जित संपत्ति भी जब्त की गई है. दूसरी तरफ पुलिस मुख्यालय के प्रस्ताव पर कार्रवाई करते हुए कुख्यात अपराधी गेंदा सिंह के खिलाफ भी ईडी ने एफआईआर दर्ज कर अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है.

अर्थतंत्र पर चोट
रांची पुलिस का मानना है कि अपराधियों को सिर्फ जेल भेजने से अपराध की घटनाओं में कमी नहीं आएगी. जरूरी है कि अपराधियों के अर्थ तंत्र को ही नेस्तनाबूद कर दिया जाए, जिसके बाद वे खुद ही कमजोर हो जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details