रांची:पूजा सिंघल प्रकरण में ईडी अपनी कार्रवाई को आगे बढ़ाने की तैयारियों में जुट गई है. मिली जानकारी के अनुसार इसी महीने के अंत तक ईडी मनरेगा घोटाले में चार्जशीट दायर करेगी. जानकारी के अनुसार ईडी के द्वारा निलंबित आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल, सीए सुमन सिंह, पूजा सिंघल के पति अभिषेक झा के साथ साथ डीएमओ रैंक के अफसरों पर भी चार्जशीट की जा सकती है.
मनरेगा घोटाला: निलंबित आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल और सीए सुमन के खिलाफ ईडी दायर करेगी चार्जशीट - Pulse Diagnosis Center
पूजा सिंघल प्रकरण में इस महीने के अंत तक ईडी चार्जशीट दायर कर सकती है. ईडी सूत्रों के मुताबिक, साल 2009-11 के बीच मनरेगा घोटाला से अर्जित पैसों की मनी लॉन्ड्रिंग हुई. ईडी के द्वारा निलंबित आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल, सीए सुमन सिंह, पूजा सिंघल के पति अभिषेक झा के साथ साथ डीएमओ रैंक के अफसरों पर भी चार्जशीट की जा सकती है.
ये भी पढे़ं:- पूजा सिंघल के करीबी विशाल चौधरी फरार! निशिकांत दुबे ने जताई हत्या की आशंका
मनरेगा घोटाले के पैसे की मनी लॉन्ड्रिंग: ईडी सूत्रों के मुताबिक, साल 2009-11 के बीच मनरेगा घोटाले से अर्जित पैसों की मनी लॉन्ड्रिंग हुई. बाद में सरकारी पद पर रहते हुए पूजा सिंघल ने डीएमओ रैंक के अफसरों के मिलीभगत से भी मनी लॉन्ड्रिंग की. जांच में डीएमओ से पैसे लेने की बात का खुलासा हुआ है. ईडी ने राज्य के तकरीबन आधा दर्जन डीएमओ रैंक के अफसरों से अबतक पू्छताछ भी की है.
मनी लॉन्ड्रिंग को लेकर अभिषेक पर शिकंजा: मिल रही खबर के अनुसार मनरेगा घोटाले से अर्जित पैसों के जरिए पल्स डायग्नोसिस सेंटर व पल्स अस्पताल का निर्माण हुआ. अवैध तरीके से अर्जित संपत्ति की मनी लॉन्ड्रिंग कर पल्स अस्पताल व डायग्नोसिस सेंटर खोला गया. जांच में इससे संबंधित तथ्य भी ईडी को मिले हैं, ऐसे में ईडी अभिषेक झा पर भी चार्जशीट दायर कर सकती है.