झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

सीएम हेमंत सोरेन के प्रेस सलाहकार को ईडी ने भेजा समन, निशिकांत ने कहा- आया शकुनी का नंबर - रांची न्यूज

सीएम हेमंत सोरेन के प्रेस सलाहकार अभिषेक श्रीवास्तव को समन जारी किया गया है. ईडी ने उन्हें पूछताछ के लिए 1 अगस्त को बुलाया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jul 26, 2022, 7:22 PM IST

Updated : Jul 26, 2022, 8:42 PM IST

रांचीः राज्य में अवैध खनन और टेंडर मैनेज कर अवैध कमाई करने और उसके मनी लाउंड्रिंग के मामले की जांच कर रही ईडी ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के प्रेस एडवाइजर अभिषेक श्रीवास्तव उर्फ पिंटू को समन जारी किया है. पिंटू को ईडी ने मंगलवार को ही समन जारी किया है. ईडी की नोटिस के मुताबिक, एक अगस्त को पिंटू श्रीवास्तव को रांची के जोनल आफिस में उपस्थित होना है. राज्य में अवैध माइनिंग और टेंडर मैनेज कर अवैध कमाई से जुड़े मनी लाउंड्रिंग के केस में अभिषेक श्रीवास्तव से ईडी पूछताछ करेगी.


पंकज मिश्रा ने लिया था नामःगौरतलब है कि ईडी ने 19 जुलाई को पंकज मिश्रा को गिरफ्तार किया था. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा की गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में अभिषेक श्रीवास्तव का नाम सामने आया था. इसके बाद ही ईडी ने अभिषेक श्रीवास्तव को नोटिस भेजने का फैसला लिया. ईडी के अधिकारियों के मुताबिक, अबतक राज्य में साहिबगंज के इलाके में ही 100 करोड़ से अधिक की अवैध कमाई का मामला केवल खनन के जरिए होने की बात सामने आयी है. ईडी ने बताया था कि तत्कालीन खान सचिव के पास से जब्त 19.76 करोड़ में बड़ा हिस्सा कई राजनेताओं और ब्यूरोक्रेट्स से जुड़ा था.

पाकुड़िया में आवंटित हुई थी माइंसः मुख्यमंत्री के प्रेस सलाहकार अभिषेक श्रीवास्तव के नाम पर साहिबगंज के पाकुड़िया में भी माइनिंग लीज आवंटित हुई थी. हालांकि यह बताया जाता है कि यह लीज पूर्ववर्ती सरकार के दौरान आवंटित हुआ था.सरयू राय ने किया था इशाराःसरयू राय ने मंगलवार को ट्वीट कर बताया था कि ईडी अभिषेक पिंटू को समन करना चाहती है. कारण है कि पंकज मिश्रा और पिंटू के बीच बातचीत का विवरण ईडी को मिला है. सरयू राय ने अपने ट्वीट में आगे लिखा था कि पिंटू को माइनिंग लीज डबल इंजन की सरकार में मिली थी. उसी सरकार ने विभूति कुमार को भी साहिबगंज का जिला खनन पदाधिकारी बनाया था, कड़ियां जुड़ रही हैं.निशिकांत का ट्वीटः ईडी से जुड़ी करवाई मामले में भाजपा सांसद निशिकांत दुबे का ट्वीट हर कार्रवाई के बाद आते रहा है. अभिषेक श्रीवास्तव उर्फ पिंटू को समन जारी किए जाने के बाद भी निशिकांत दुबे का ट्वीट आया है. जिसमें उन्होंने लिखा है कि आखिर मुख्यमंत्री जी के दरवाजे पर ईडी पहुंच गई. गीदड़ भभकी गायब, पार्टी महासचिव विधायक प्रतिनिधि पंकज के बाद अब प्रेस सलाहकार पिंटू यानी शकुनी भी ,वाह रे संसार.
Last Updated : Jul 26, 2022, 8:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details