रांची:जिस रवि केजरीवाल पर हेमंत सोरेन सरकार के खिलाफ साजिश रचने का आरोप लगा था. अब उसी रवि केजरीवाल से ईडी पूजा सिंघल मामले में पूछताछ कर रही है. ईडी के समन पर केजरीवाल रविवार को दोपहर ईडी दफ्तर पहुंचे, जहां उनसे पूछताछ की जा रही है.
पूजा सिंघल केस: JMM के पूर्व ट्रेजरर से रवि केजरीवाल से ईडी की पूछताछ
झारखंडी की आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल की गिरफ्तारी के बाद ये सामने आ रहा है कि कई शेल कंपनियों के जरिए मनी लॉन्ड्रिंग की जाती थी. अब JMM के पूर्व ट्रेजरर से रवि केजरीवाल ईडी पूछताछ कर रही है. रवि एक समय में शिबू सोरेन और हेमंत सोरेन के बेहद करीबी माने जाते थे.
ये भी पढ़ें:पूजा सिंघल के पति बन सकते है सरकारी गवाह, जानें क्यों है झारखंड में चर्चाओं का बाजार गर्म
शेल कंपनी को लेकर ईडी कर रही पूछताछ:पिछले कुछ वर्षों में शेल कंपनी खोल कर ब्लैक मनी को वाइट करने का एक नायाब तरीका चल पड़ा है. जब रवि केजरीवाल जेएमएम के साथ थे तो यह आरोप लगाते रहे कि शेल कंपनी के काम में रवि केजरीवाल को महारथ हासिल है. माना जा रहा है कि पूजा सिंघल के गिरफ्तारी के बाद शेल कंपनियों को लेकर कई चौंकाने वाली जानकारियां सामने आई है यही वजह है कि ईडी की टीम ने रवि केजरीवाल को पूछताछ के लिए बुलाया है.